ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव की आपत्तिजनक फोटो वायरल, खेल अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव की आपत्तिजनक फोटो वायरल, खेल अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

लखनऊ। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खेल जगत में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर उनकी शिकायत की गई है। इस बात की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले की जानकारी पत्र के …

लखनऊ। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खेल जगत में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर उनकी शिकायत की गई है। इस बात की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को भी दे दी गई है।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी के अनुसार उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब तलब किया गया है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर शासन भेजी जाएगी। इस मामले में आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि यह सब साजिश का हिस्सा है। विरोधी मेरी छवि को धूमिल करने के प्रयास में लगे हैं। आईओए में मेरी छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है। पूर्व में भी पुलिस आयुक्त को इस संबंध लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।

यह भी पढ़े:-वाराणसी: युवती से रेप के बाद आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, केस दर्ज

ताजा समाचार