होली से पहले 15 लाख का इडेबल ऑयल सीज : खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप

होली से पहले 15 लाख का इडेबल ऑयल सीज : खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप

Barabanki, Amrit Vichaar : होली पर आम जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। खासतौर पर तेल, दूध, मावा, पनीर और खोया जैसे उत्पादों की जांच की जा रही है। जिससे मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम ने ग्राम भूहेरा स्थित वी. राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की और 15 लाख का इडेबल ऑयल सीज किया।

फर्म में विवाम, बसुधारा, शेरा और नेचर ड्रॉप ब्रांड के नाम से खाद्य तेलों की पैकिंग की जा रही थी। पैकिंग स्थल की स्थिति अस्वच्छ पाई गई। कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता भी संतोषजनक नहीं थी। कंपनी विभिन्न ब्रांड के नाम से पैकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सकी। खाद्य तेल की गुणवत्ता संदिग्ध होने के कारण टीम ने नमूने लिए। साथ ही करीब 9,920 लीटर खाद्य तेल सीज कर दिया, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। टीम ने त्रिवेदीगंज के रानी चौराहा पर वीरेंद्र कुमार वर्मा और हैदरगढ़ के बिबियापुर में अमित कुमार तिवारी की दुकान से खोया और पनीर के नमूने भी लिए हैं। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, जिले में तीन टीमें सक्रिय हैं। होली तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से पैकेट बंद खाद्य पदार्थ खरीदते समय बैच नंबर और निर्माण तिथि की जांच करने की अपील की है। साथ ही गहरे रंग की मिठाइयों से बचने की सलाह दी है। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव और अनुराधा मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : हाईवे के निर्माण कार्य में देरी पर मंडलायुक्त नाराज, पीडी को लगाई फटकार : ठेकेदार से कहा- निर्धारित समय पर पूर्ण करो कार्य, वरना होगी FIR