श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : रिमझिम फुहारों के बीच भक्तों ने मनाया कान्हा का जन्मोत्सव,मंदिरों से लेकर घरों तक में सजी झांकी

लखनऊ, अमृत विचार । एक तरफ भजनों की बारिश हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पानी की फुहारों के बीच राजधानी में कान्हा का जन्मोत्सव बीती रात बड़ी धूमाधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लखनऊ के लगभग सभी मंदिरों में खास इंतजाम किये गये थे। रात 12 बजे भगवान कृण्ण का जन्म …
लखनऊ, अमृत विचार । एक तरफ भजनों की बारिश हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पानी की फुहारों के बीच राजधानी में कान्हा का जन्मोत्सव बीती रात बड़ी धूमाधाम से मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लखनऊ के लगभग सभी मंदिरों में खास इंतजाम किये गये थे। रात 12 बजे भगवान कृण्ण का जन्म होते ही पूरा माहोल संगीतमय हो गया,सोहर गाये जाने लगे,तो कई जगहों पर फूल की होली भी खेली गयी। हालांकि कि इन सब के बीच घरो में सजी श्रीकृण्ण जन्मोत्सव की झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया।
इस अवसर पर कान्हा के साथ हरकोई अठखेलियां करने पर आतुर दिखाई पड़ रहा था। ठाकुरगंज स्थित बाला जी पब्लिक स्कूल में श्याम की झांकी का आनंद भक्तों ने लिया। इस असवर पर रसायन महाकाव्य के पाठ का आयोजन भी किया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बीते 30 वर्ष से होता आ रहा है। इसके अलावा राजधानी के पुलिस लाइन ,पीएसी,बख्शी का तालाब स्थित राधा कृण्ण मन्दिर,सुल्तानपुर रोड पर स्थित इस्कांन मंदिर ,खाटू श्याम मंदिर में भजनों के बारिश के बीच कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया।
यह भी पढ़ें –मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने आए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लगे भंडारे