पीलीभीत: कोरोना का कहर जारी, SSB जवान, स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 पॉजिटिव

पीलीभीत: कोरोना का कहर जारी, SSB जवान, स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 पॉजिटिव

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या जैसे ही कम होती है, वैसे ही संक्रमितों की संख्या तेजी पकड़ना शुरू हो जाती है। अभी तक एक्टिव केस की संख्या 27 चली रही थी कि बृहस्पतिवार को बीएसएल लैब से जारी हुई सूची में एसएसबी जवान और स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 नए कोरोना …

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या जैसे ही कम होती है, वैसे ही संक्रमितों की संख्या तेजी पकड़ना शुरू हो जाती है। अभी तक एक्टिव केस की संख्या 27 चली रही थी कि बृहस्पतिवार को बीएसएल लैब से जारी हुई सूची में एसएसबी जवान और स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ के निर्देश पर सभी का चेकअप कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को लैब से आई सूची में ललौरीखेड़ा ब्लॉक पर बनी एसएसबी बटालियन में तैनात 42 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित जवान ने अपना रैंडम सैंपल कराया था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा बरखेड़ा सीएचसी की महिला स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

संक्रमितों को होम आईसोलेट करने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट में बिलसंडा ब्लॉक के गांव बमरौली, टेहरी और खास में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांव पौटा और कस्बे में एक-एक पॉजिटिव सामने आया।

मरौरी ब्लॉक के महोफ कॉलोनी, कुरैया खुर्द, मुगलपुर, रूरा रामनगर, बस्थना, सैजना और दियूनी केसरपुर में एक-एक पॉजिटिव निकला। पूरनपुर ब्लॉक के गांव हरीपुर किशनपुर, पिपरिया और पूरनपुर नगरपालिका ईओ एंटीजन जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा शहर में मात्र मोहल्ला छोटा खुदागंज के रहने वाला युवक पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमितों को ट्रेस करने के बाद होम आईसोलेशन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सूदखोर ‘दरोगा’ ने महिला को बना दिया बंधुआ मजदूर, जानें पूरा मामला