लखनऊ: तिरंगा यात्रा में हुए पथराव के मामले में दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

लखनऊ: तिरंगा यात्रा में हुए पथराव के मामले में दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशियाना थाना क्षेत्र में निकली तिरंगा यात्रा में दो गुट भिड़ गए थे। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए और एक युवक गम्भीर रुप से घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। …

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशियाना थाना क्षेत्र में निकली तिरंगा यात्रा में दो गुट भिड़ गए थे। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए और एक युवक गम्भीर रुप से घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इसी प्रकरण में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते जाने पर पुलिस कमिश्नर ने किला चौकी इंचार्ज रंजीत पाठक और बंगला बाजार चौकी इंचार्ज ऋषिकेश राय को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायद दी है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव में पुलिस ने मुख्य आरोपित दिलीप पाठक, रोहित सिंह उर्फ बच्चा, अंचल सोनकर और बाबादीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जांच में यह पता चला है कि गिरफ्तार आरोपितों ने साजिश के तहत हमला किया था अभी और कई लोगों को गिरफ्तारी होना बांकी है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: वसूली का ऑडियो वायरल होने पर एसआई लाइन हाजिर

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...