बरेली: शिया कर्बला पहुंचीं अभिनेत्री सलमा आगा

बरेली: शिया कर्बला पहुंचीं अभिनेत्री सलमा आगा

बरेली,अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर आईं मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा ने धार्मिक स्थलों पर जियारत की। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया फिल्म अभिनेत्री सलमा आगा अल्पसंख्यक वेल फेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष माहिरा नकवी के साथ स्वालेनगर स्थित कर्बला पहुंचीं। जहां उन्होंने रौशनी की और कर्बला में …

बरेली,अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर आईं मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा ने धार्मिक स्थलों पर जियारत की। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया फिल्म अभिनेत्री सलमा आगा अल्पसंख्यक वेल फेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष माहिरा नकवी के साथ स्वालेनगर स्थित कर्बला पहुंचीं।

जहां उन्होंने रौशनी की और कर्बला में जरी की जियारत की। जफर अब्बास नकवी, कर्बला के मुतावल्ली जमीर रजा बाबी, अदनान अब्बास नकवी, मिजान अली ,प्याम अब्बास नकवी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव, नया पार्टी चीफ बनें विकार रसूल वानी, गुलाम नबी आजाद को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी