बरेली: हर-घर तिरंगा अभियान के तहत लांच किया गया नया लिफाफा

अमृत विचार, बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग की ओर से लिफाफे का हर-घर तिरंगा का स्पेशल कवर सोमवार काे बरेली परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने लांच किया। उन्होंने बताया कि इस कवर को लांच करने के पीछे सरकार की ओर से 75वें …
अमृत विचार, बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग की ओर से लिफाफे का हर-घर तिरंगा का स्पेशल कवर सोमवार काे बरेली परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने लांच किया। उन्होंने बताया कि इस कवर को लांच करने के पीछे सरकार की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाए गए अभियान को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग की ओर से पहल की गई, जिससे देशवासी लंबे समय तक इस अभियान को याद रखें।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डाक विभाग महज पत्र व मनीआर्डर पहुंचाने तक सीमित नहीं है। विमोचन के बाद डाककर्मियों की ओर से झंडारोहण किया गया। इस दौरान रेल डाक सेवा अधीक्षक बीएल मंडल एके नंद्राजोग, सीनियर पोस्टमास्टर बीएल मीना समेत अन्य डाककर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: संजय कम्युनिटी हाल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम