ब्रेकिंग – मुक्तेश्वर: प्यूड़ा के दियारी में लीसा फैक्ट्री में धधकी आग, लाखों का नुकसान..देखें वीडियो

ब्रेकिंग – मुक्तेश्वर: प्यूड़ा के दियारी में लीसा फैक्ट्री में धधकी आग, लाखों का नुकसान..देखें वीडियो

मुक्तेश्वर, नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक के प्यूड़ा स्थित दियारी गांव में मौजूद लीसा फैक्ट्री में शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते लाखों का लीसा और बिरोजा आग की भेंट चढ़ गया। वन पंचायत सरपंच भीम बिष्ट ने बताया कि शाम लगभग साढ़े पांच बजे लीसा फैक्ट्री में लीसे का …

मुक्तेश्वर, नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक के प्यूड़ा स्थित दियारी गांव में मौजूद लीसा फैक्ट्री में शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते लाखों का लीसा और बिरोजा आग की भेंट चढ़ गया।

वन पंचायत सरपंच भीम बिष्ट ने बताया कि शाम लगभग साढ़े पांच बजे लीसा फैक्ट्री में लीसे का संशोधन चल रहा था कुछ कर्मी वहां मौजूद थे मगर इसी बीच किसी कर्मी की लापरवाही से अचानक आग तेज भड़क गई और आग ने पास रखे लीसे और बिरोजे के ड्रम को अपनी चपेट में ले लिया।

देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और लाखों का लीसा और बिरोजा स्वाहा हो गया। इस बीच लीसा फैक्ट्री संचालक खीमानंद शर्मा भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए आनन फानन में ग्रामीणों और नव युवकों द्वारा डिपो के अंदर रखे 30-40 लीसे की टिनों और बिरोजे से भरे ड्रमों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर-ब्रिगेड को सूचना दी। आग का स्वरुप इतना भयंकर था कि आस-पास रह रहे लोगों की सांसे अटक गयीं , पूरा वातावरण धुंए की काली चादर से लैस हो गया।

हलांकि समय रहते युवकों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया वरना पास मौजूद दो मकानों को खतरा हो सकता था। इधर खबर लिखे जाने तक अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड का एक वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रहा था जबकि एक अन्य वाहन नैनीताल से मौके को रवाना हो चुका था। वहीं संचालक खीमानंद का कहना है आग से कितना नुकसान हुआ है इस बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते पर एक अंदाज के मुताबिक नुकसान का आंकडा करीब दस लाख तक पहुंच सकता है।

 

देखें वीडियो…