मुरादाबाद : ‘हर घर तिरंगा फहराकर विश्व को दें एकजुटता का संदेश’

मुरादाबाद : ‘हर घर तिरंगा फहराकर विश्व को दें एकजुटता का संदेश’

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट व गाइडों की जिला स्तरीय रैली नगर क्षेत्र के 30 स्कूलों ने निकाली। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निकली रैली को विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। एकजुट होकर …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट व गाइडों की जिला स्तरीय रैली नगर क्षेत्र के 30 स्कूलों ने निकाली। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निकली रैली को विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। एकजुट होकर हमें बुलंद भारत बनाना है। बैंड की धुन पर बच्चे भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे।

नगर शिक्षा अधिकारी सर्वेश, सुरेंद्र, जिला स्काउट मास्टर संजय कुमार सिंह, जिला गाइड कैप्टन मधु सक्सेना, वंश बहादुर प्रवक्ता जीजी हिंदू इंटर कॉलेज आदि ने कहा कि स्काउट गाइड से अनुशासन और राष्ट्र भक्ति की सीख मिलती है। रैली में शिक्षक नेता राकेश कौशिक,मोहम्मद उस्मान, राहुल शर्मा, प्रदीप, आशीष, कविता शर्मा, रेहाना परवीन सहित 30 से ज्यादा विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की।

रैली का समापन सभी शहीद स्मारक कंपनी बाग में हुआ। जहां जिला समन्वयक अखिलेश ने बच्चों को अल्पाहार वितरित कराया। समापन स्थल पर जिला स्काउट मास्टर संजय कुमार सिंह और जिला गाइड कैप्टन मधु सक्सेना ने सभी का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : देशभक्ति के रंग में रंगी पीतल नगरी, लहराया तिरंगा और गूंजे भारत माता के जयकारे