अफगानिस्तान में बारिश से अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत परवान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को अचानक बाढ़ से शिनवारी जिले में 13 लोगों और आसपास के इलाकों में चार लोगों की मौत …
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत परवान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को अचानक बाढ़ से शिनवारी जिले में 13 लोगों और आसपास के इलाकों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीण लापता हैं।
हताहतों की वास्तविक संख्या और संपत्ति के नुकसान का अभी तक पता नहीं चल सका है। पिछले कुछ महीने में अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- Armenia: येरेवन बाजार में विस्फोट, मृतकों की संख्या हुई छह