तालिबान ने जारी किया एक और नया फरमान, बढ़ाई पाबंदियां

तालिबान ने जारी किया एक और नया फरमान, बढ़ाई पाबंदियां

काबुल। अफगानिस्तान में काबिज तालिबानी सत्ता ने महिलाओं के लिए एक और मुसीबत भरा फरमान जारी किया है। तालिबानी सत्ता ने पार्को में पुरुषों और महिलाओं की एंट्री को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। करीब 500 साल पुराने बाग-ए-बाबर बाग के टिकट काउंटर पर हमेशा अफरा-तफरी भरा माहौल रहता है। यहां टिकट खरीदने …

काबुल। अफगानिस्तान में काबिज तालिबानी सत्ता ने महिलाओं के लिए एक और मुसीबत भरा फरमान जारी किया है। तालिबानी सत्ता ने पार्को में पुरुषों और महिलाओं की एंट्री को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। करीब 500 साल पुराने बाग-ए-बाबर बाग के टिकट काउंटर पर हमेशा अफरा-तफरी भरा माहौल रहता है। यहां टिकट खरीदने आए एक आदमी को नए नियम का पता चला है कि पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग गेट से बगीचे में एंट्री करनी है। यहां तक कि परिवार की महिलाएं भी पार्क में पुरुषों के साथ एंट्री नहीं कर सकतीं हैं।

बाग में अलग-अलग एंट्री ने नियम से निराश फेमली मेंमबर
बाग में महिला और पुरूष को अलग गेट से एंट्री करने के नियम से फैमली मेंमबर्स नाराज हो रहे हैं। बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें इन नियमों का जानकारी नहीं है। जब परिवार के साथ लोग पार्क में घूमने आते हैं तो निराश होना पड़ता है। फैमिली मेंबर्स के अलग-अलग जाने की नियम को लेकर लोग प्लान ही रद्द कर रहे हैं।

पार्क आने वालों की संख्या में भारी गिरावट
लोगों में इन पाबंदियों को लेकर गुस्सा । उनका कहना है कि वो यहां परिवार के साथ घूमने आए थे, न कि अकेले।
पार्क में काम करने वाले अधिकारियों ने बताया कि जब से ये नया नियम लागू हुआ तब से पार्क में घूमने आने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। शुक्रवार शहर के अलग-अलग पार्कों में काफी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पाबंदी के बाद से अब ऐसा नजारा देखने को नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:-मोंटेनेग्रो में बंदूकधारी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो बच्चों सहित 10 की मौत