झांसी : जलशक्ति मंत्री ने धरातल पर जानी पेयजल परियोजनाओं की हकीकत

झांसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को वीरांगना नगरी झांसी में उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले आने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए शुरू की गयी पेयजल परियाजाओं की धरातल पर स्थिति का आंकलन किया। जनपद में संचालित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति …
झांसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को वीरांगना नगरी झांसी में उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले आने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए शुरू की गयी पेयजल परियाजाओं की धरातल पर स्थिति का आंकलन किया।
जनपद में संचालित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की साथ ही कहा कि अब पूरी लगन के साथ इन्हें समय से पूरा करें जिससे इन परियोजनाओं के आसपास रहने वाले ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा पूरी हो सके। कार्यदायी संस्थाएं इन परियोजनाओं पर निर्धारित समय से पूरा करके राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के तहत तैयार की जाने वाली पानी की टंकी एवं अन्य संबंधित इकाइयों के ऊपर अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रध्वज भी लगाएं जिससे आम जनमानस तक राष्ट्र की अखंडता एवं एकता का संदेश प्रसारित हो सके। सिंचाई विभाग सभी नहरों में अनिवार्य रुप से टेल तक पानी पहुंचाये जिससे यहां के किसानों को फसलों की बुवाई के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जल शक्ति मिशन के तहत बुन्देलखंड में चल रही पेयजल परियोजनाओं में जनपद झांसी प्रथम स्थान पर है।
यह भी पढ़ें –बरेली: मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले 8 गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी