मथुरा: एसएसपी बोले- आतंकी नहीं हैं हथियार तस्कर, जानें पूरा मामला

मथुरा: एसएसपी बोले- आतंकी नहीं हैं हथियार तस्कर, जानें पूरा मामला

मथुरा, अमृत विचार। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और कोसीकलां पुलिस ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से नौ पिस्टल, 11 तमंचा व चार मैगजीन बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया स्वतन्त्रता …

मथुरा, अमृत विचार। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और कोसीकलां पुलिस ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से नौ पिस्टल, 11 तमंचा व चार मैगजीन बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया स्वतन्त्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जिले में जगह जगह चैकिंग कराई जा रही है। एसओजी टीम को सूचना मिली ति नन्दगांव पुल के नीचे अवैध असलाह की तस्करी करने वाले चार शातिर बदमाश खडे हुए हैं। एसओजी टीम ने यह जानकारी एसपी देहात श्रीश्चन्द व सीओ छाता गौरव त्रिपाठी को दी।

इधर, सूचना मिलने पर अधिकारी कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार को मिली तो वह भी टीम के साथ नंदगांव पुल के पास पहुंच गये। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके कब्जे से नौ पिस्टल, 11तमंचा और चार मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गिरीश कौशिक पुत्र राम नारायण निवासी मीरा बिहार कालोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा, मनोज पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी ओम कालेश्वर कालोनी थाना रिफाइनरी मथुरा, दुर्गेश उर्फ दुर्गा पुत्र राज बहादुर निवासी गोरानगर कालोनी थाना वृन्दावन, करन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी मुरसान किला थाना मुरसान हाथरस बताया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के जिला इंदौर स्थित बुरहानपुर, झिरनिया, खण्डवा से 10 हजार की पिस्टल तथा पांच हजार का तमंचा खरीद कर उत्तरप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में पिस्टल 35,000 से 40,000 रूपये में व तंमचे 10,000 से 15,000 रूपये में बेचते देते। आरोपी मध्यप्रदेश से भरतपुर होते हुए यहां आए और दिल्ली जाने की फिराक में थे। आरोपियों पर अवैध असलाह शराब की तस्करी व बलात्कार आदि के करीब मुकद्दमें विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। इनके और आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण में 26 अगस्त को होगी सुनवाई