लखनऊ : सिविल अस्पताल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर हुई कार्रवाई, 11 इंटर्न फार्मासिस्ट सस्पेंड

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हुई बर्थडे पार्टी व बेल्ट बाजी मामले मे कार्रवाई करते हुये 11 इंटर्न फार्मासिस्ट को संस्पेंड कर दिया गया है,साथ ही संबंधित कालेजों को भी सूचना भेज दी गयी है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने चार गार्डों को भी कार्यमुक्त कर दिया है। …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हुई बर्थडे पार्टी व बेल्ट बाजी मामले मे कार्रवाई करते हुये 11 इंटर्न फार्मासिस्ट को संस्पेंड कर दिया गया है,साथ ही संबंधित कालेजों को भी सूचना भेज दी गयी है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने चार गार्डों को भी कार्यमुक्त कर दिया है।
दरअसल, रविवार को सिविल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में अस्पताल के अंदर कुछ लोग बर्थडे मनाते हुए देखे गये थे। इस दौरान एक युवक पर दूसरे युवक ने बेल्ट से कई वार भी किए, बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर हुए हुड़दंग की तस्वीरें साफ तौर पर वायरल वीडियो में देखी जा सकती थी।
बताया यह जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल में उस जगह का है, जहां पर मरीज भर्ती किए जाते हैं और जिन लोगों ने पार्टी मनाई है वह फार्मेसी का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र बताये जा रहे हैँ। इस तरह अस्पताल में हुड़दंग करने के मामले को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया और अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कल रात के प्रकरण में 11 इंटर्न फार्मासिस्ट की इंटर्नशिप सस्पेंड करते हुए संबंधित कॉलेज को सूचना प्रेषित कर दी गई है 4 गार्डों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है सेवा प्रदाता एजेंसी को एक माह का नोटिस जारी कर दिया गया है ,इसके अलावा सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों व कोतवाली हजरतगंज में भी सूचना भेज दी गयी है।
यह भी पढ़ें –गोरखपुर : जब्त मकान का ताला तोड़कर किराए पर देने वाला गैंगेस्टर व उसका पिता अरेस्ट