गोरखपुर : जब्त मकान का ताला तोड़कर किराए पर देने वाला गैंगेस्टर व उसका पिता अरेस्ट

गोरखपुर : जब्त मकान का ताला तोड़कर किराए पर देने वाला गैंगेस्टर व उसका पिता अरेस्ट

गोरखपुर, अमृत विचार। खोराबार पुलिस ने सोमवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किए गए मकान का ताला तोडक़र उसे एक कंपनी को किराए पर देने के आरोपी गैंगेस्टर राजेश निषाद व उसके पिता मोतीचंद्र को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर जंगल सिकरी देवरिया बाईपास तिराहे से पकड़ा। पुलिस …

गोरखपुर, अमृत विचार। खोराबार पुलिस ने सोमवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किए गए मकान का ताला तोडक़र उसे एक कंपनी को किराए पर देने के आरोपी गैंगेस्टर राजेश निषाद व उसके पिता मोतीचंद्र को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर जंगल सिकरी देवरिया बाईपास तिराहे से पकड़ा। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सिकटौर करमहिया निवासी राजेश निषाद की पत्नी मंजू देवी गांव की निर्वतमान प्रधान हैं। राजेश अपने तीन मंजिला मकान में नकली शराब बनवाता था। जिसके बाद वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही राजेश, उसके पिता मोतीचंद, भाई जयहिंद के खिलाफ गैगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। 18 अगस्त 2020 को उसके तीन मंजिला मकान को जब्त कर ताला लगाकर सील किया था। वर्ष 2021 में डीएम कोर्ट में झूठा शपथ पत्र देेने के आरोप में राजेश को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद करीब एक साल पहले उसने जब्त मकान का ताला जबरन तोड़ दिया और मकान में रहने लगा। इस बीच दो माह से मकान में निर्माण होता देख जब स्थानीय पुलिस जांच करने पहुंची तो उसने बताया कि उसके पास कमिश्रर कोर्ट का आदेश है।

पुलिस ने इस मामले में हल्का नंबर तीन के दरोगा रिजवान अहमद की तहरीर पर राजेश व उसके पिता मोतीचंद पर डीएम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने, जालसाजी, बिना अनुमति गृहअतिचार, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें –होंडा ने नई स्पोर्टी सीबी300एफ बाइक की लॉन्च, जानें फीचर्स

ताजा समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन