बरेली: पंचायती राज विभाग सतर्क, उम्मेदपुर के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों में होगी जांच

बरेली: पंचायती राज विभाग सतर्क, उम्मेदपुर के बाद अब सभी ग्राम पंचायतों में होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। भुता विकासखंड की ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सरकारी बाजार की नीलामी से मिलने वाली धनराशि को दूसरे खाते में जमा किए जाने का मामला उजागर होने के बाद पंचायती राज विभाग सतर्क हो गया है। 17 साल पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में …

बरेली, अमृत विचार। भुता विकासखंड की ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सरकारी बाजार की नीलामी से मिलने वाली धनराशि को दूसरे खाते में जमा किए जाने का मामला उजागर होने के बाद पंचायती राज विभाग सतर्क हो गया है। 17 साल पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में भी जांच कराई जाएगी।

ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में सरकारी बाजार की नीलामी से मिलने वाले रुपयों का गबन किए जाने की शिकायत पर सीडीओ जग प्रवेश ने डीसी मनरेगा गंगाराम, खंड विकास अधिकारी भुता से जांच कराई थी। जांच आख्या में दर्शाया गया था कि बाजार नीलामी से प्राप्त आय का एक अलग बैंक खाता बड़ौदा बैंक ग्रामीण बैंक भुता में प्रधान व सचिव के संयुक्त नाम से 6 जनवरी 2005 से संचालित किया गया है।

यह खाता रविकांत यादव सचिव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा खुलवाया गया था। तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार गंगवार, ग्राम पंचायत अधिकारी अभय कुमार आर्य एवं ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत राज अधिनियम में निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि आहरित की जाती रही है। अब इस खाते से कितने रुपये का लेनदेन किया गया और 17 साल में कितना गबन किया गया, इस पर जांच शुरू कराई गई है।

सीडीओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह व जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को नामित किया है। टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। 15 दिन के बाद टीम जांच रिपोर्ट सौंप देगी। इससे पता चल जाएगा कितने लाख का गबन किया गया है। एक मामला प्रकाश में आने के बाद सीडीओ ने सभी ग्राम पंचायतों में जांच कराए जाने की बात कही है।

सरकारी बाजार की धनराशि को दूसरे खाते में जमा किए जाने का मामला उम्मेदपुर में उजागर हुआ है। अब सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में संचालित बाजार के खातों की जांच किए जाने के निर्देश जारी किए जाएंगे— जग प्रवेश, सीडीओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिशुओं पर मंडराया एनीमिया का खतरा, बढ़ी मरीजों की संख्या