कोई सरहद ना इन्हें रोके: Pakistani बहन ने PM Modi को भेजी खुद बनाई राखी, की ये कामना

कोई सरहद ना इन्हें रोके: Pakistani बहन ने PM Modi को भेजी खुद बनाई राखी, की ये कामना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी मूल की राखी बहन (Pakistani Sister) कमर मोहसिन शेख  (Qamar Mohsin Sheikh) ने पीएम को राखी भेजी है और 2024 के आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। मोहसिन ने कहा, उम्मीद है कि पीएम मुझे इस बार दिल्ली बुलाएंगे। मैंने सभी तैयारियां कर ली हैं और …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी मूल की राखी बहन (Pakistani Sister) कमर मोहसिन शेख  (Qamar Mohsin Sheikh) ने पीएम को राखी भेजी है और 2024 के आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। मोहसिन ने कहा, उम्मीद है कि पीएम मुझे इस बार दिल्ली बुलाएंगे। मैंने सभी तैयारियां कर ली हैं और मैंने रेशमी रिबन का इस्तेमाल कर खुद राखी बनाई है…वह दोबारा पीएम (2024 General Election) बनेंगे।

देशभर में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की तैयारियां जोरों पर है। जिसके तहत इन दिनों राखियों से देशभर के बाजार सजे हुए हैं। जहां बहनें अपने भाईयों के लिए प्यार का धागा यानी राखी खरीदते हुए दिखाई दे रही हैं, तो वहीं कुछ बहनों ने अपने से दूर बैठे भाईयों को डाक से राखी भेज दी हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान की एक बहन ने भी किया है।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन हैं। जिन्होंने रक्षाबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी हैं, साथ ही पाकिस्तानी बहन ने नरेंद्र मोदी के लिए राखी संग ढेर सारा दुलार और शुभकामनाएं भी भेजी हैं।

Image

पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उन्होंने राखी के साथ एक पत्र भी भेजा है। जिसमें उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित होने की कामना की है।
Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान बहन कमर मोहसिन शेख ने जो राखी उनके लिए भेजी है, उसे उन्होंने अपने हाथों से तैयार किया है। कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उन्होंने रेशमी रिबन में चिकन कढ़ाई का काम कर अपने हाथों से राखी तैयार की है। जिसे उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भेजा है।

Image

कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उन्होंने राखी के साथ ही एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र, बेहतर स्वास्थ्य और उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना है। शेख ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कोई शक नहीं है। वह उसके हकदार हैं। इसका कारण यह है कि उनके पास प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं। देश में 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्याैहार मनाया जाना है।

Image

कैसे बना नरेंद्र मोदी और कमर मोहसिन के बीच भाई-बहन का रिश्ता?
मूल रूप से कराची की रहने वाली कमर की शादी अहमदाबाद में हुई है। नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। मोहसिन शेख के मुताबिक, जब उन्हें (नरेंद्र मोदी) पता चला कि मैं कराची से हूं और अहमदाबाद में शादी हुई है तो उन्होंने मुझे बहन कहकर पुकारा। चूंकि मेरा भी कोई भाई नहीं था, इसलिए कुछ साल बाद जब हम दोबारा दिल्ली गए तो मैंने रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें पहली बार राखी बांधी और तब से हमारा भाई-बहन का रिश्ता बरकरार है। वह पिछले 27 सालों से नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं।

Image

ये कहानी है दिलचस्प
मोहसिन शेख के मुताबिक, एक बार राखी बांधते हुए मैंने उन्हें (नरेंद्र मोदी) गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और बाद में मेरी यह प्रार्थना स्वीकार भी हुई। उन्होंने एक बार बताया था कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्हें कभी भी उनसे मिलने के लिए अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ती थी। वह कहती हैं कि मुझे हर साल एक बड़े भाई (पीएम मोदी) को राखी बांधने का अवसर मिलता है, इससे मैं बहुत खुश हूं।

ये भी पढ़ें : अनूठी पहल: खाली दूध के पैकेट लाओ, पेट्रोल-डीजल पर डिस्काउंट पाओ

ताजा समाचार

दिल्ली एसीबी ने सीसीटीवी परियोजना भ्रष्टाचार मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला किया दर्ज 
हरदोई: 5 लाख रुपए में बेंच गया था ऋतिक! पुलिस ने तेलंगाना से मासूम को किया बरामद, 3 बच्चा चोरों को भी दबोचा
पीलीभीत में वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी, दुकानदारों को मिलेगा निर्धारित स्थान
बदायूं: राजकीय मेडिकल कालेज गेट के पास हटाया अतिक्रमण, प्राचार्य ने डीएम-एसएसपी को लिखा था पत्र
Kanpur: बिठूर महोत्सव में दिखेगी यूपी और महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक, अनूप जलोटा के भजन होंगे महोत्सव का आकर्षण
बदायूं में नकली चूड़ियां बेचने वाले युवकों के पक्ष में दारोगा का समर्थन, व्यापारियों ने किया धरना