हरदोई: 5 लाख रुपए में बेंच गया था ऋतिक! पुलिस ने तेलंगाना से मासूम को किया बरामद, 3 बच्चा चोरों को भी दबोचा

हरदोई। यूपी की हरदोई जिले में मामा के तिलक में शामिल होने पहुंचा 3 साल का ऋतिक 21 फरवरी को एका-एक गायब हो गया, काफी तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला, बाद में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बच्चे के इस तरह गायब होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन एक्शन में आए और उन्होनें आपरेशन इस्माईल के तहत बच्चें की बरामदगी के लिए ड्रोन कैमरे, डाग स्क्वायड और फ़ोरेंसिक टीम को अलर्ट कर दिया। बच्चे के गायब होने के एक-एक क्लू को टटोलते हुए हरदोई पुलिस बच्चा चोरों के गिरोह तक पहुंची और चोरी किए बच्चे को बरामद कर गिरोह में शामिल तीन लोगों को भी दबोचा है।
बताते चलें कि गुड़िया का मायका अतरौली थाने के गौरी कला में है, उसके भाई ऋषिकांत का तिलक था, गुड़िया अपने 3 साल के बेटे ऋतिक के साथ मायके आई हुई थी, उसी बीच उसका बेटा ऋतिक गायब हो गया, उसे काफी ढूंढा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, उसके बाद अतरौली थाने में तहरीर देते हुए धारा 137(1) बीएनएस के तहत गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने आपरेशन इस्माइल के तहत ऋतिक को ढूंढने के लिए कई टीमों को लगाया,उसी बीच सीतापुर ज़िले के अलायपुर सदरपुर निवासी अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार और उमाशंकर पुत्र प्रेम चंद्र रावत निवासी शाहपुर महगवां लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़े, उन दोनों से पूछताछ करते हुए हरदोई पुलिस तेलांगना पहुंच गई। वहां जो सच्चाई सामने आई, उसे सुन कर हरदोई पुलिस के कान खड़े हो गए।
दरअसल अभय वर्मा और उमाशंकर बच्चा चोरों के गिरोह में शामिल थे, उन्ही ने ऋतिक को चोरी कर उसे दिल्ली में सोनिया उर्फ सुनीता के हाथ सौंपा था, वहां से उसका तेलांगाना में पांच लाख का सौदा किया गया। एसपी श्री जादौन ने बुधवार को मीडिया के सामने बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ऋतिक अलावा उसी गिरोह ने 27 दिसंबर 2024 को सीतापुर के बिसवां से 3 साल के कार्तिक मौर्या और 10 फरवरी को अटरिया से 3 साल के आर्यन को चोरी कर उसे भी बेंचा था।
एसपी ने आगे बताया कि हरदोई पुलिस ऋतिक को ले कर एक-एक क्लू ढूंढते-ढूंढते 14 मार्च को तेलांगाना पहुंच गई। पुलिस टीम ने अभय व उमाशंकर की निशानदेही पर ऋतिक को बरामद कर लिया,साथ ही उसका सौदा करने वाली सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी मंगोलपुरी डी-ब्लाक नई दिल्ली को भी पकड़ लिया,जबकि गिरोह में शामिल पठान मुमताज़ उर्फ हसीना, विक्कोल बिजली और मुडावती शारदा पहले ही फरार हो गई। एसपी ने आगे बताया कि ऋतिक को उसके घर वालों को सौप दिया गया है,जबकि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हवाई जहाज़ से लाया गया ऋतिक
एसपी जादौन ने बताया कि बरामदगी के बाद ऋतिक काफी डरा-सहमा था,उसके चेहरे पर उड़ रहीं हवाइयां साबित कर रहीं थी कि उसे कितनी दहशत में रखा गया। हरदोई की पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश और तेलांगना पुलिस की मदद से उसे सकुशल बरामद कर पहले उसका मेडिकल चेकअप कराया गया,हउसके बाद स्पेशल टीम उसे वहां से ले कर हवाई जहाज़ से लखनऊ पहुंची,वहां से उसे हरदोई लाया गया।
एसएचओ अतरौली ने की टीम की अगुवाई
गौरी कला से गायब हुए ऋतिक को ढूंढ रही पुलिस टीम की अगुवाई एसएचओ अतरौली मार्कण्डेय सिंह कर रहे थे,जबकि उनके साथ 5 एसआई,4 हेड कांस्टेबिल और 9 कांस्टेबिलों के अलावा कोतवाली शहर, कोतवाली देहात, साण्डी,कछौना,सर्विलांस सेल,पुलिस लाइन की रिज़र्व टीम और पूर्वी जोन की स्पेशल टीम शामिल रही।
एसपी बोले... वेरी गुड, दिया 25 हज़ार का इनाम
एसपी नीरज कुमार जादौन 3 साल के ऋतिक को बरामद कर वापस लौटी हरदोई पुलिस की टीम को वेरी गुड बोला और कहा कि इसी तरह से अपनी ज़िम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी आसान किया जा सकता है। एसपी ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम की पीठ थपथपाते हुए उसे 25 हज़ार का ईनाम दिया है।