बदायूं: राजकीय मेडिकल कालेज गेट के पास हटाया अतिक्रमण, प्राचार्य ने डीएम-एसएसपी को लिखा था पत्र

बदायूं, अमृत विचार : जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज गेट पर अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर कॉलेज गेट के बाहर लगे ठेले और खोखे हटा दिये। अस्थायी दुकानों को नष्ट कर दिया। कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर दौड़ा दिया। कॉलेज के बाहर पूरा रोड साफ कर दिया गया।
राजकीय मेडिकल कालेज गेट के बाहर अवैध रूप से खोखे रख लिए गए थे। सड़क किनारे छप्पर डाल कर दुकान खोली गयी थी ठेले वाले गेट के सामने खड़े होते थे जिससे बाहर से आने वाले मरीजों की गाड़ियां एवं एम्बुलेंस को अंदर तक आने में दिक्कत होती थी। अतिक्रमण के कारण एम्बुलेंस को गेट पर ही रूकना पड़ता था। इस समस्या को लेकर चार दिन पूर्व प्राचार्य डा. अरूण कुमार ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख कर अवगत कराया था। प्राचार्य ने मांग की थी कि अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे एम्बुलेंस को आने जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एसडीएम सदर मोहित कुमार को निर्देश दिए कि राजकीय मेडिकल कालेज गेट से अतिक्रमण हटाया जाए। एसडीएम सदर सुबह दस बजे मेडिकल कॉलेज गेट पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
नौशेरा चौकी इंचार्ज ने दुकानदारों को दुकान हटाने को कहा तो किसी ने ध्यान नही दिया इसके बाद पुलिस ने जब लाठी फटकारी तो ठेले वाले और खोखे वाले भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका सारा सामान तहस नहस कर दिया। छप्परों को गिरा दिया गया। पुलिस ने दुकानों को हटाना शुरू किया तो कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर सभी को दौड़ा दिया। पूरा रोड साफ दिया गया। एसडीएम ने कहा कि यहां पर कोई ठेला दुकान नहीं लगेगी। उन्होने चेतावनी दी कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
दो साल पहले यहां पर प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अपने वाहन खड़े करते थे जिससे राजकीय मेडिकल कालेज आने वाले मरीजों को बाहर ले जाने के लिए खींचतान होती थी। उस समय भी डीएम के आदेश पर ही प्राइवेट एम्बुलेंस को हटाया गया था। जिसके बाद प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने हड़ताल कर दी थी। कई दिनो तक हड़ताल रहने से मरीजों को दिक्कत होने लगी जिसके बाद उन्हे अलग स्थान दिया गया तो हड़ताल खत्म की गयी थी।
राजकीय मेडिकल कालेज के बाहर गेट के सामने अवैध रूप से दुकान लगा ली गयीं। कई प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी होने लगी जिससे कॉलेज के अंदर आने जाने वाली एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को दिक्कत होती थी। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा था तो आज अतिक्रमण हटाया गया है। अब यहां पर किसी तरह का अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा- डा. अरुण कुमार, प्राचार्य।
यह भी पढ़ें- बदायूं: बुधवाई-मल्लाहपुर-करौलिया मार्ग का 17.82 करोड़ से होगा निर्माण, ढाई करोड़ की मिली किस्त