नक्सल रोधी मुठभेड़ में मारा गया व्यक्ति निकला आदिवासी, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

नक्सल रोधी मुठभेड़ में मारा गया व्यक्ति निकला आदिवासी, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में हाल ही में नक्सल रोधी अभियान के दौरान मारा गया एक व्यक्ति नक्सली नहीं बल्कि आदिवासी था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि वह (मारा गया व्यक्ति) निर्दोष था। कांग्रेस ने घटना की उच्च स्तरीय और न्यायिक जांच की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि हिरन सिंह पार्थ (38) नाम का व्यक्ति बैगा समुदाय से ताल्लुक रखता था, जो विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ नौ मार्च को हुई थी और मारे गये व्यक्ति की पहचान बृहस्पतिवार को हो पाई।

बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय कुमार ने बताया कि पार्थ, जिले के खटिया इलाके में जंगल के अंदर नक्सलियों के साथ था। उन्होंने बताया, “वह नक्सलियों के साथ कैसे था? यह जांच का विषय है। नक्सली अक्सर आदिवासियों के साथ घूमते हैं। हम जांच के बाद ही उसके (नक्सलियों के साथ) संबंध के बारे में कुछ कह सकते थे।”

शीर्ष अधिकारी ने बताया, “हमारे पास कोई सबूत नहीं है कि वह नक्सली था। वह लसारा टोला गांव का रहने वाला था।” उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों से संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:-फिर शर्मसार हुआ अदब का शहर लखनऊ, 7 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, KGMU में भर्ती

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे