लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाली सड़क पर गड्ढे, यात्री परेशान

 लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाली सड़क पर गड्ढे, यात्री परेशान

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः नगर में रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे जाने वाली सड़क जर्जर होने से यात्रियों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड का प्रमुख मां पूर्णागिरि मेला शुरू हो चुका है। नगर में होने वाला ऐतिहासिक चैती मेला की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसी मार्ग से अधिक श्रद्धालुओं और राहगीरों का आवागमन होता है।

नगर के शिवम चौराहे से पौराणिक शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टॉप, पशु चिकित्सालय को जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से राहगीरों, यात्रियों, श्रद्धालुओं को रोज सड़क में जगह-जगह हुए गड्ढों से होकर निकलना पड़ता है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है। इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन है। आये दिन यात्रियों से भरे ई-रिक्शा के पलटने का खतरा रहता है।

सड़क की मरम्मत न होने से गिट्टियां उखड़कर सड़क गायब हो गई हैं, जिससे वाहन पंक्चर होने का भय रहता है। बरसात होने पर पानी भर जाता है। सड़क के आसपास के दुकानदारों, निवासियों, राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बसअड्डे के होने से इस मार्ग पर लोगों का देर रात तक आना जाना रहता है।

पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के शिलान्यास करने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन ने शिवम कांप्लेक्स से अंगद धर्मशाला के पास बनने वाले कॉरिडोर के मुख्य प्रवेश द्वार तक, जहां से मुख्यमंत्री को पौराणिक शिव मंदिर जाना था वहां तक सड़क में गड्ढों की पैचिंग करा दी थी। मुख्य प्रवेश द्वार से 10 कदम दूरी पर स्टेशन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई।

आसपास के लोगों, नगर निवासियों को लगा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर स्टेशन रोड का कायाकल्प होकर इसकी मरम्मत हो जाएगी, जिससे यात्रियों, राहगीरों, श्रद्धालुओं का निकलना सुगम हो जाएगा, पर किसी भी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 15 मार्च होली वाले दिन से उत्तराखंड का मां पूर्णागिरि मेला शुरू हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर नगर, क्षेत्र, दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों की आवक बढ़ गई है, जिन्हें दिन हो या रात इस मार्ग पर निकलने में परेशानी होती है।

नगर का ऐतिहासिक चैती मेला भी एक अप्रैल से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर नगर में काफी चहल पहल रहती है। दूर दराज से चैती मेला देखने आने वाले लोगों की काफी भीड़ देर रात तक रहती है। स्थानीय लोगों, दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं को स्टेशन रोड की जर्जर सड़क से निकालना पड़ता है। सड़क के अगल बगल के दुकानदारों, मकान स्वामियों, स्थानीय लोगों, दैनिक यात्रियों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

मुख्यमंत्री के आगमन पर शिवम कांप्लेक्स से शिव मंदिर कॉरिडोर के बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार तक पैचिंग करवा दी गई थी। फिर जर्जर हो गई है तो उसे ठीक कराया जाएगा-सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद- गोला। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर