UP ATS ने कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कुमार विकास को किया गिरफ्तार; पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कर रहा था काम

UP ATS ने कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कुमार विकास को किया गिरफ्तार; पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कर रहा था काम

कानपुर, अमृत विचार। UP ATS ने कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहे कुमार विकास को गिरफ्तार कर लिया। कुमार विकास पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। कुमार विकास कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से भी जुड़ा हुआ था। वह गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से एजेंट को उपलब्ध कराता था। 

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात

मूलरूप से कुमार विकास शाहजहांपुर थाना सट्टी, जनपद कानपुर देहात का रहने वाला है। वर्तमान में वह न्यू हाईवे सिटी नारामऊ बिठूर में रह रहा था। वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पर तैनात है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2025 में वह कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से फेसबुक के माध्यम से संपंर्क में आया।

kumar vikas arrested kanpur house (1)

(एजेंट कुमार विकास का बिठूर स्थित घर)

पाकिस्तानी एजेंट से बात करने के लिए लूडो एप्प का करता इस्तेमाल

पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड(BHEL) में काम करने की बात कहकर व्हाट्एसप्प में बातचीत शुरू किये। इसी दौरान दोनों में मोबाइल नंबर साझा किये गये। पूछताछ में कुमार विकास ने बताया कि वह नेहा शर्मा से बात करने के लिए लूडो एप्प का इस्तेमाल करता था। 

पैसों के लालच में फंसा, दे रहा था गोपनीय सूचनाएं

पाकिस्तानी एजेंट के कहने पर पैसों के लालच में कुमार विकास फंस गया। आरोपी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के डॉक्यूमेंटस, उपकरणों व निर्माण होने वाले गोला बारूद, कानपुर के कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट, फैक्ट्री की मशीनें, प्रोडक्शन संबंधी चार्ट की फोटो व सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजने की बात कबूली।

परिजनों ने कुमार विकास को बताया निर्दोष

आर्डिनेंस फैक्ट्री में कायर्रत कुमार विकास की पत्नी रीना और उनके पिता अशोक कुमार ने उन्हें निर्दोष बताया। पत्नी रीना का कहना है कि वह लोग पुणे में घूमने गये थे। 20 मई 2024 को उनके फोन गुम हो गये। पत्नी रीना का कहना है कि एटीएस वालों ने घर की तलाशी ली और कागज में साइन कराकर उन्हें ले गये। 

Kumar Vikas Father Wife

(पत्नी रीना, पिता अशोक कुमार जानकारी देते हुए)

बीते दिनों एटीएस ने आगरा से एजेंट को किया था गिरफ्तार

UP ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले ISI एजेंट को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। रवींद्र कुमार पाकिस्तान के लिए लंबे समय से जासूसी कर रहा था। रवींद्र फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर नियुक्त है। रवींद्र पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले नेहा शर्मा नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर से भारत की जानकारी दे रहा था। ISI के बिछाए हनी ट्रैप का जाल में रविंद्र फंस गया। इसके बाद लंबे समय से खुफिया सूचनाएं लीक कर रहा था। ATS को उसके पास से कई अहम पुख्ता सबूत बरामद हुए हैं। वह आगरा का निवासी है और मूलरूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है।

Ravindra Kumar

बोली पाकिस्तानी एजेंट- मालामाल कर दूंगी

रवींद्र ने बताया कि बीते साल यानी की 2024 के जून-जुलाई में फेसबुक से नेहा शर्मा नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई। पहले तो हम दोनों फेसबुक के मैसेंजर एप से बात करते थे, लेकिन धीरे-धीरे नेहा शर्मा से प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। बाद में नेहा ने उसे अपने वॉट्सऐप नंबर शेयर किया। और इसके बाद वॉट्सऐप से बात होने लगी।

नेहा ने कहा कि वो भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय की जरूरी और गोपनीय सूचनाओं को इकट्ठा करके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को शेयर करती है। जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत सरकार के खिलाफ करती है। अगर वो उसकी मदद करेगा तो उसे इस काम के बदले में अच्छा पैसा मिलेगा।

नेहा ने कहा कि अगर तुम मेरे साथ मिलकर काम करोगे तो मैं तुम्हें मालामाल कर दूंगी। इसके बाद लालच में आकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी नेहा शर्मा को भेजीं। रवींद्र ने बताया कि वह दस्तावेज और इनपुट भेजने के बाद उसे अपने फोन से डिलीट कर देता था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला