शाहजहांपुर: दबंगों ने पुजारी को पीटा, विरोध में मंदिर के कपाट बंद
शाहजहांपुर/जलालाबाद, अमृत विचार। भैंसटा कला में प्राचीन महाकाल मंदिर में दारू पीने के लिए चढ़ावे के रुपये नहीं देने पर दबंगों ने शनिवार शाम पुजारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। आरोप है कि थाने पर मुंशी ने उल्टा पुजारी को ही धमकाया और मनमाफिक तहरीर लेकर पुजारी को भगा दिया। पुजारी ने नाराज होकर …
शाहजहांपुर/जलालाबाद, अमृत विचार। भैंसटा कला में प्राचीन महाकाल मंदिर में दारू पीने के लिए चढ़ावे के रुपये नहीं देने पर दबंगों ने शनिवार शाम पुजारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। आरोप है कि थाने पर मुंशी ने उल्टा पुजारी को ही धमकाया और मनमाफिक तहरीर लेकर पुजारी को भगा दिया। पुजारी ने नाराज होकर मंदिर के कपाट बंद दिए। जिससे रविवार सुबह मंदिर गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कांट कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुजारी को समझाकर मंदिर के कपाट खुलवाए, तब लोगों ने पूजा-अर्चना की। कोतवाल ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जलालाबाद तहसील क्षेत्र के गांव भैंसटाकला में प्राचीन महाकाल मंदिर में गोपालगिरि का परिवार सौ वर्षो से अधिक समय से पूजा-अर्चना करता चला आ रहा है। शनिवार शाम पुजारी गोपालगिरी मंदिर में थे, उसी समय गांव के दबंग प्रवृत्ति के तीन लोग आए और पुजारी से दारू पीने के लिए मंदिर के चढ़ावे में से रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर तीनों लोगों ने पुजारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी और पुजारी के सिर पर तमंचा रखकर जेब से मंदिर के चढ़ावे के पांच सौ तीस रुपये छीन ले गए। पुजारी शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
आरोप है कि थाने के मुंशी ने पुजारी को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा मैं बताता हूं, वैसी तहरीर लिखिए नहीं तो उठाकर तुम को ही बंद कर दिया जाएगा। पुजारी को थाने पर लगभग तीन से चार घंटे बैठाए रखा गया। उसके बाद मुंशी ने तहरीर की भाषा बताई और अपने मन मुताबिक तहरीर लिखवाई। इसके बाद थाने से भगा दिया। पुजारी ने डर की वजह से रविवार को मंदिर का ताला बंद रखा, जिससे मंदिर पर आए श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने को नहीं मिल पाई। आरोप है कि दबंगों ने धमकी दी कि अगर मंदिर पर दिखाई पड़े तो गोली मार दूंगा। पुजारी मजबूर है इसी वजह से मंदिर परिसर में ताला लगा दिया।
पुजारी की तहरीर आई है और उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर पर ताला लगाने की जानकारी पर मंदिर का ताला खुलवा दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगा दी गई है।- मनोज त्यागी, इंस्पेक्टर कांट कोतवाली
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नौ माह बाद एसएस कॉलेज में बरेली के प्रोफेसर आजाद ने संभाला प्राचार्य पद