सज्जाद लोन ने की मीरवाइज उमर फारूक को रिहा करने की अपील, जानें क्या है मामला

सज्जाद लोन ने की मीरवाइज उमर फारूक को रिहा करने की अपील, जानें क्या है मामला

श्रीनगर। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने बृहस्पतिवार को हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को रिहा करने की अपील की जो पिछले तीन साल से नजरबंद हैं। लोन ने कहा कि मीरवाइज के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह कई साल से लगातार नजरबंद हैं। उन्होंने कहा कि फारूक के बारे …

श्रीनगर। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने बृहस्पतिवार को हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को रिहा करने की अपील की जो पिछले तीन साल से नजरबंद हैं। लोन ने कहा कि मीरवाइज के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह कई साल से लगातार नजरबंद हैं।

उन्होंने कहा कि फारूक के बारे में कोई बात नहीं की जा रही है। अलगाववाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े लोन ने सिलसिलेवार ट्वीट किए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जल्द से जल्द मीरवाइज की रिहाई की अपील की।

लोन ने कहा, ”अमित शाह साहब और मनोज सिन्हा साहब से विनम्र अपील है कि कृपया उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। वह खुद हिंसा का शिकार हुए हैं।” पूर्व मंत्री ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से मीरवाइज से इत्तेफाक नहीं रखते, लेकिन वह ”हमें एक धार्मिक नेता के रूप में प्रेरित करते हैं।”

इस बीच, हुर्रियत कांफ्रेंस ने एक बयान जारी कर मीरवाइज को नजरबंद रखे जाने की निंदा की और कहा कि इससे उनके सभी मौलिक व बुनियादी मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ है। हुर्रियत कांफ्रेंस ने कहा कि अधिकारियों ने चार अगस्त, 2019 को मीरवाइज को नजरबंद किया था। और उनकी नजरबंदी को आज तीन साल पूरे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस यू.यू. ललित, जो बन सकते हैं देश के अगले मुख्य न्यायाधीश?

ताजा समाचार

कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...
कानपुर में HAL से 55.13 लाख की ठगी का मामला, ठगों की लोकेशन जानने का प्रयास, पढ़िए- पूरी खबर