बरेली: चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण का आश्वासन

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत मोहनपुर वालीपुर, गोटिया, नवदिया, कचौली में चौपाल लगाई गई। इसमें किसानों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना गया। चौपाल में भाजपा के ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुधीर मौर्य ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों ने …
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत मोहनपुर वालीपुर, गोटिया, नवदिया, कचौली में चौपाल लगाई गई। इसमें किसानों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना गया। चौपाल में भाजपा के ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुधीर मौर्य ने कहा कि किसानों के साथ किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों ने राम तारा बारात घर से रामनगर गोटिया की सड़क को ठीक कराने व चौड़ीकरण कराने की बात रखी।
साथ ही गांव के बाहर की सड़क रामनगर ( मोहनपुर ) को जाने वाली सड़क चौड़ीकरण कराने की मांग की गई। इसके अलावा नगर रोड पर डोरा लाडपुर से वालीपुर से जोड़ने वाली नहर पर सड़क बनाने की बात कही गई। किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। चौपाल के दौरान विपिन कुमार, नीरज, नरेंद्र, मनोहर, रामबाबू मौर्य, हर स्वरूप पटेल, श्याम लाल पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने किया एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन