संभल: थाना प्रभारी और सात निरीक्षकों का स्थानांतरण, चोरी व अन्य घटनाओं को बढ़ता देख किया फैसला

संभल: थाना प्रभारी और सात निरीक्षकों का स्थानांतरण, चोरी व अन्य घटनाओं को बढ़ता देख किया फैसला

संभल, अमृत विचार। एसपी ने एक थाना प्रभारी और निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कैला देवी थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी व अन्य घटनाओं को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कैला देवी रविंद्र कुमार के स्थान पर बहजोई कोतवाली में तैनात वरिष्ठ …

संभल, अमृत विचार। एसपी ने एक थाना प्रभारी और निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कैला देवी थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी व अन्य घटनाओं को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कैला देवी रविंद्र कुमार के स्थान पर बहजोई कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश को प्रभारी निरीक्षक बनाया है। रविंद्र कुमार को अपराध शाखा भेज दिया है।

ज्योति सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू के साथ प्रभारी मानवाधिकार सेल, विशेष, जांच प्रकोष्ठ, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक सेल का अतिरिक्त प्रभार से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। निरीक्षक मोहम्मद नसीम खां को थाना धनारी में ही निरीक्षक अपराध बनाया। निरीक्षक विनीत कुमार को चौकी सुल्तान गढ़ से निरीक्षक कानून व्यवस्था थाना धनारी बनाया, निरीक्षक धीरेंद्र कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक को थाना गुन्नौर में निरीक्षक कानून व्यवस्था का भार सौंपा।

निरीक्षक संजीव कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक हजरत नगर गढ़ी के पद से हटाकर निरीक्षक अपराध हजरत नगर गढ़ी, निरीक्षक आजाद शर्मा को पुलिस लाइन से हटाकर निरीक्षक कानून व्यवस्था बहजोई कोतवाली बनाया। निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर निरीक्षक अपराध असमोली बनाया गया।

निरीक्षक राकेश को चौकी प्रभारी लक्ष्मणगढ़ चंदौसी से हटाकर निरीक्षक कानून व्यवस्था कोतवाली चंदौसी बनाया। उप निरीक्षक को जयप्रकाश को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लक्ष्मण गंज चंदौसी कोतवाली और उप निरीक्षक दीपक कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सुल्तानगढ़ थाना धनारी की जिम्मेदारी सौंपी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: गांव में कच्ची शराब बंदी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचीं महिलाएं