गर्म पानी पीने के हैं कई फायदे, अच्छी सेहत और पाचन में होता है मददगार

गर्म पानी पीने के हैं कई फायदे, अच्छी सेहत और पाचन में होता है मददगार

हवा के बाद जीवन के लिए सबसे ज़रूरी चीज पानी है। हम रोज़ाना 5 से 10 गिलास पानी पीते हैं। हम पीते वक़्त इस पानी के तापमान की ज्यादा परवाह नहीं करते, जहां तक संभव होता है हम ठंडे पानी को पीना चाहते हैं जबकि सेहत की दृष्टि से शीतल जल घातक है। हमारे शरीर …

हवा के बाद जीवन के लिए सबसे ज़रूरी चीज पानी है। हम रोज़ाना 5 से 10 गिलास पानी पीते हैं। हम पीते वक़्त इस पानी के तापमान की ज्यादा परवाह नहीं करते, जहां तक संभव होता है हम ठंडे पानी को पीना चाहते हैं जबकि सेहत की दृष्टि से शीतल जल घातक है। हमारे शरीर के तापमान के बराबर वाले तापमान का पानी हमारे लिए बेहतरीन है।

हमें दिन भर में 2 से 3 गिलास गर्म पानी (गुनगुना) पीना चाहिए। गर्म पानी पीने का सबसे अच्छा समय सुबह उठकर, रात में सोते समय और भोजन के 40 मिनट बाद होता है। पानी का इस्तेमाल हम नहाने और दूसरे सफाई के कामों में भी करते हैं इसमें भी अगर हम गर्म पानी का प्रयोग करें तो उसके भी बहुत लाभ होते हैं।

गरम पानी में पैरों को डुबो कर देंखे, मिलते हैं कितने सारे फायदे | पैरों को गरम  पानी में डुबोने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ - Hindi Boldsky

गर्म पानी में पैर डुबोकर बैठें
शाम के समय गर्म पानी में पैर डुबोकर बैठने से पैरों और साथ ही पूरे शरीर में खून का संचार सही होता है। खून के संचार के ठीक होते ही कई रोग होते ही नहीं और होते भी हैं तो जल्दी ठीक हो जाते हैं। ऐसा करने से सिरदर्द में आराम मिलता है, पैर दर्द और पैरों की सूजन ठीक होती है, पैर कोमल और सुंदर बनते हैं, फटी एड़ियों से मुक्ति मिलती है।

Effective treatment of knee and joint pain is present in your kitchen |  JOINT PAIN : आपकी रसोई में मौजूद है घुटनों और जोड़ों के दर्द का असरदार इलाज  | Patrika News

जोड़ों के दर्द में असरदार
गर्म पानी जोड़ों का दर्द भी कम करता है। हमारे शरीर की मसल्स का 80 प्रतिशत भाग पानी से ही बना हुआ है इसलिए पानी पानी से मांसपेशियों का दर्द और ऐंठन भी दूर होती है।चर्म (त्वचा) रोग के उपाय - Twacha (Charm) rog ke upay in Hindi

चमड़ी के रोग से दिलाये निजात
गर्म पानी पसीना लाने वाला होता है, यह त्वचा के विषैले तत्व पसीने के रास्ते निकाल देता है इसलिए यह सभी चर्म रोग में लाभदायक है।

40 के बाद भी दिखें जवान, अपनाएं यह टिप्स -  look-young-after-40-follow-these-tips

जवान बनाए रखने में कारगर
गर्म पानी में एंटी एजिंग गुण भी होता है। कुछ दिन नियमित गर्म पानी पीने से झुर्रियां खत्म हो जाएंगी, त्वचा में कसाव आने लगेगा और यह चमकदार भी हो जाएगी। यह पिम्पल्स को भी खत्म करता है।

Home Remedies For Acidity - एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये  घरेलू तरीके

एसिडिटी से दिलाए राहत
अगर आपको भी एसिडिटी से परेशान रहते हैं। तो अब अपनी जीवनशैली को बदलिए और रोज़ाना गर्म पानी पीना शुर करें। गर्म पानी पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है।

common cold, Home Remedies: घरेलू नुस्खों से दें सर्दी-जुकाम को मात -  effective home remedies for cold and cough - Navbharat Times

सर्दी जुकाम से दिलाए छुटकारा
सर्दी, ज़ुकाम, नाक बंद, छाती में जकड़न, साइनोसाइटिस या अस्थमा में गर्म पानी पीना बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है।

Weight Loss Tips know here Diet and Formula for Weight Loss brmp | Weight  Loss Tips: मोटापे से परेशान हैं तो फॉलो करें यह असरदार फॉर्मूला, तेजी से  घटेगा आपका वजन |

वजन कम करने में असरदार
वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ शहद भी मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम ट्रिम हो जाती है।

यह भी पढ़ें –महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर जयराम रमेश बोले- नाम कोश्यारी है पर बोलने में नहीं होशियारी