लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। संकटा देवी चौराहा पर लगने वाले जाम को देखते हुए ट्रैफिक सिंग्नल लाइट लगाई गई है, हालांकि अभी इसे शुरू नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही सिग्नल के जरिए इस चौराहा पर आवागमन हो सकेगा।
शहर से होकर निकलने वाले कोई भी हाईवे ऐसे नही है, जिनमें दिनभर जाम की स्थिति बनी न रहती होती। इसकी वजह ट्रैफिक नियमों का पालन न करना, सड़क पर ही आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कर देना और वाहनों के अत्यधिक संख्या इसकी प्रमुख वजह है।
इसके अलावा शहर में लगातार बढ़ते ई-रिक्शा की वजह से भी हर पल जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक दिक्कत शहर के बीचों बीच संकटा देवी पुलिस चौकी के सामने से गुजरे बेलरायां-पनवारी मार्ग का है। इस मार्ग पर महेवागंज के बाद से अत्यधिक वाहनों की भीड़ हो जाती है।
क्योंकि पलिया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन भी इसी मार्ग से होकर आते-जाते हैं। हालांकि सैधरी बाइपास से बड़े वाहनों को पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर भेजकर निकाला जाता है। बेलरायां-पनवारी हाईवे पर पलिया बस अड्डे से लेकर एलआरपी चौराहा तक पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
संकटा देवी चौराहा पर गोला मार्ग पर जुड़ा हुआ है। इससे शहर के प्रमुख इस चौराहा पर वाहनों की खासी भीड़ लग जाती है, लोग घंटों जाम में फसे रहते है। यही हाल लहरपुर रोड का है। हीरालाल धर्मशाला से लेकर राजापुर चौराहे तक पूरे दिन वाहन रेंगते नजर आते हैं।
यातायात पुलिस ने जाम से निपटने और यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लाइट लगवाने का प्रस्ताव भेजा था। यातायात निदेशालय से स्वीकृत मिलने के बाद प्रयोग के तौर पर सिग्नल लाइट संकटा देवी चौराहा पर लगाई गई है। हालांकि अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है।
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि अभी सिग्नल लाइट का कार्य पूरी तरह से पूरा नहीं हो सका है। उस पर काम चल रहा है। जल्दी ही पूरा कर सिग्नल लाइट सिस्टम चालू कर दिया जाएगा। इससे ट्रैफिक कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत