बरेली: मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए 75 लाख रुपये का बजट पास

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांगों को मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल देकर लाभांवित किए जाने के लिए शासन से 75 लाख रुपये का बजट पास कर दिया गया है। योजना का लाभ पाने के लिए पात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शासन की ओर से दिव्यांगों की सुविधा और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से पहल की गई …
बरेली, अमृत विचार। दिव्यांगों को मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल देकर लाभांवित किए जाने के लिए शासन से 75 लाख रुपये का बजट पास कर दिया गया है। योजना का लाभ पाने के लिए पात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शासन की ओर से दिव्यांगों की सुविधा और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से पहल की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगों की राह आसान करने के लिए अब मोटराइज्ड (बैट्री चलित) ट्राई साइकिल दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विभाग ने पात्रों से आनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बैट्री से चलेगी, जिसमें चार्जर भी लगा होगा। इसके जरिए दिव्यांग अपने घर पर बिजली से बैट्री को चार्ज कर सकेगा।
2 से 3 घंटे में बैट्री चार्ज हो जाएगी और एक बार में 50 से 60 किलोमीटर तक चल सकेगी। उन्होंने बताया कि इसे प्राप्त करने के लिए शासन कुछ शर्तें रखी हैं। दिव्यांगता 80 फीसदी या उससे अधिक होनी चाहिए। दिव्यांगों की आयु 16 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। दिव्यांग हाथों से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाने में सक्षम हो।
आवेदक के पास यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड होना चाहिए। दिव्यांग या उसके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद निदेशालय को भेज दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: रो-रो कर मर्डर की कहानी बताने वाला गेंदन लाल ही निकला सुनील का हत्यारोपी