पीलीभीत: पेड़ काटने के मामले में बाग स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीलीभीत (कलीनगर) अमृत विचार। बिना परमिट के काटे गए आम के पेड़ के मामले में सामाजिक वानिकी की ओर से बाग स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर लिया है। एसडीएम शिखा शुक्ला ने गुरुवार को शाहगढ़ के पास ट्रैक्टर ट्राली से आ रही आम की लकड़ी को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान …
पीलीभीत (कलीनगर) अमृत विचार। बिना परमिट के काटे गए आम के पेड़ के मामले में सामाजिक वानिकी की ओर से बाग स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर लिया है। एसडीएम शिखा शुक्ला ने गुरुवार को शाहगढ़ के पास ट्रैक्टर ट्राली से आ रही आम की लकड़ी को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान ठेकेदार परमिट नहीं दिखा सका था और चालक वाहन को छोड़कर भाग गया था।
एसडीएम ने अवैध रूप से काटे गए आम के हरे पेड़ को लेकर डीएफओ संजीव कुमार को सूचना दी थी। सूचना पर पूरनपुर रेंज के स्टाफ ने मौके से वाहन समेत लकड़ी को कब्जे में ले लिया था। जानकारी मिली कि गांव चांदूपुर के एक बाग में अवैध कटान किया गया था। इसमें खेत स्वामी समरवीर और शेरपुर के ठेकेदार अनीस खां के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है। पूरनपुर रेंज के प्रभारी रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि इसमें विभागीय केस दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें – पीलीभीत: तार टकराए तो भड़क उठी चिंगारी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो