रामपुर: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चमकाने में भागीदार बनेंगे हर जिले के उद्यमी

रामपुर, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चमकाने में हर जिले के उद्यमी भागीदार बनेंगे। सरकार के आग्रह पर आईआईए पूरी तरह से कदमताल करने को तैयार है। औद्योगिक विकास होगा तो प्रदेश की तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कहने …
रामपुर, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चमकाने में हर जिले के उद्यमी भागीदार बनेंगे। सरकार के आग्रह पर आईआईए पूरी तरह से कदमताल करने को तैयार है। औद्योगिक विकास होगा तो प्रदेश की तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कहने पर ही हमने हर जिले के उत्पाद को वहां के वहीं तैयार कराने और उसी जिले का श्रम उसी जिले में लगाए रखने के लिए कोशिश शुरू की है। इसमें कामयाबी मिलती दिख रही है।
- सरकार ने आईआईए को सौंपी है हर जिले को वहां के उत्पाद वहीं तैयार करें
- अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए हो रही हैं कोशिशें
आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यहां आयोजित एक स्थापना दिवस समारोह में भागीदारी के दौरान अमृत विचार को बताया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास का जो दौर है वह बहुत अच्छा चल रहा है। पहले न सड़कें थीं, न बिजली मिलती थी उद्यमियों की सुरक्षा भी नहीं थी, लिहाजा प्रदेश से औद्योगिक विकास खत्म सा हो गया था। आसपास के प्रदेशों में अच्छा माहौल होने पर उद्यमियों ने वहां उद्योग लगा लिए। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद माहौल सुधरा है।
हर तरफ से सुरक्षा मिली है, तो औद्योगिक विकास बढ़ा है। प्रदेश सरकार अपनी इकॉनामी एक ट्रिलियन डॉलर करना चाहती है, आईआईए के साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों यहां तक की मुख्यमंत्री भी वार्ता कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हर जिलास्तर पर कलस्टर बनाकर कितने ब्लाक हैं, कहां कौन सा उद्योग अच्छा चलता है, उसे वहीं स्थापित कराके चलाने के लिए तैयार कराना है। जैसै रामपुर में धान की पैदावार होती है, लेकिन धान को पंजाब में ले जाकर यहां की लेबर से ही चावल तैयार कराके पैकिंग वहां कराके बिक्री कराई जाती है। धान की पैदावार से लेकर चावल तैयार करने और पैकिंग तक की प्रोसेसिंग रामपुर में ही हो यह आईआईए का प्रयास है। लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। इसका फायदा प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।
रामपुर में प्लाईवुड उद्योग को बढ़ावा मिले
आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना है कि हमारा प्रयास है कि रामपुर के प्लाइवुड उद्योग को बढ़ावा मिले। यहां का खौरा को यमुनानगर और उत्तराखंड भेजा जाता है। यहां भी ऐसे कारखाने को अनुमति दी जाए, ताकि यहां का खौरा यहीं प्रोडक्ट तैयार कर सके। इससे यहां के उद्यमियों को लाभ होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रदेश सरकार की इकानामी भी बढ़ेगी।
सिंथेटिक मैंथा पर शिकंजा कसा जाएगा
आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि रामपुर मैंथा उद्योग दुनिया में एक अलग पहचान रखता है, लेकिन इस उद्योग को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों से तैयार सिंथेटिक मैंथा का प्रचलन बढ़ने से प्रकृतिक उत्पाद को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। इससे किसानों को तो नुकसान है ही, उद्योग को भी चौपट करने की तैयारी कही जा रही है। आईआईए अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों में वे इस मुद्दे को उठाएंगे। सिंथेटिक मैंथा के खिलाफ आईआईए जंग लड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो भी उत्पाद सिंथेटिक से बनाए जा रहे हैं, उनसे होने वाले नुकसान को प्रमुखता से उठाकर सिंथेटिक के खिलाफ माहौल तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पटवाई में दहेज की खातिर विवाहिता की जलाकर हत्या, पति सहित पांच पर मुकदमा