हल्द्वानी: दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड के लिए रामनगर नैनीताल में लगेंगे शिविर, आपके वहां किस दिन लगेगा कैंप…देखें

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि रामनगर ब्लॉक में पेंशन ले रहे 362 लाभार्थियों को यूडीआईडी आवंटित किया जाना है। इस बाबत रामनगर में 29 जुलाई से पांच अगस्त तक शिविर किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामनगर में शिविर लगाने का मकसद रिमोट एरिया में रहने वाले दिव्यांगों को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि रामनगर ब्लॉक में पेंशन ले रहे 362 लाभार्थियों को यूडीआईडी आवंटित किया जाना है। इस बाबत रामनगर में 29 जुलाई से पांच अगस्त तक शिविर किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रामनगर में शिविर लगाने का मकसद रिमोट एरिया में रहने वाले दिव्यांगों को सुविधा मुहैया कराना है। जो दिव्यांग हल्द्वानी व रामनगर आने में असमर्थ हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए शिविर लगाने का फैसला किया गया है।
सीडीओ ने बताया कि 29 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) धनपुर में सुबह नौ बजे, प्राथमिक विद्यालय बंदरजूडा में सुबह 10 बजे, प्रावि बैलपड़ाव में सुबह 11 बजे, प्रावि रतनपुर में दोपहर में एक बजे, प्रावि मोहनपुर रौतेला में दोपहर दो बजे, आंगनबाड़ी केंद्र छोई में शाम तीन बजे शिविर लगेंगे । 30 जुलाई को पंचायतघर जोगीपुरा में सुबह 10 बजे, पंचायतघर चिल्किया में सुबह 11 बजे, प्रावि उदयपुरी चोपड़ा में दोपहर 12 बजे, प्रावि पीपलसाना में दोपहर एक बजे, एनएन सेंटर हल्दुआ थारी में दोपहर दो बजे, पंचायतघर पीरूमदार में शाम 3:30बजे, 31 जुलाई को प्रावि शिवनाथपुर पुरानी बस्ती, गांधी नगर में सुबह 8 बजे, पंचायतघर मालधनचौड़ में 10बजे, पंचायतघर चन्द्रनगर में 12 बजे,
पंचायतघर गौतमनगर 1 बजे कैंप लगाए जाएंगे। नैनीताल में 5 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र हरिनगर वार्ड -13 तल्लीताल में सुबह 10 बजे, आंगनबाड़ी केंद्र बड़ाबाजार वार्ड-11 मल्लीताल में 2 बजे तक कैंप लगेगा। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल को आयोजित होने वाले शिविरों में यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए लैपटॉप, स्कैनर आदि जरूरी उपकरणों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।