गोरखपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ ने किया अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज, जानें वजह

गोरखपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ ने किया अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज, जानें वजह

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के क्रम में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़हलगंज के पटना तिराहे पर स्थित एक अस्पताल में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया। सोमवार दोपहर बाद बड़हलगंज पहुंचे तहसीलदार …

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के क्रम में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़हलगंज के पटना तिराहे पर स्थित एक अस्पताल में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया।

सोमवार दोपहर बाद बड़हलगंज पहुंचे तहसीलदार गोला बृज मोहन शुक्ला, एडिशनल सीएमओ डॉ. अनिल कुमार पटना तिराहे पर स्थित चम्पा देवी महिला हॉस्पिटल पर पहुंचे। वहां कई प्रसूता महिलाएं भर्ती थीं। अधिकारियों द्वारा अस्पताल के निरीक्षण में अवैध रूप से अल्ट्रा साउंड होता पाया गया।

एसीएमओ ने अल्ट्रा साउंड मशीन को सीज कर मशीन व प्रिंटर को स्वास्थ्य केंद्र डेरवां भेज दिया। इस दौरान मरीजों से बात करते हुए तहसीलदार ने कहा कि आप लोग किसी अन्य अस्पताल चले जाएं। इस अस्पताल को सीज कर दिया गया है। मरीजों व उनके परिजनों का कहना था कि हम इस हाल में कहां जाएं।

एसीएमओ ने बताया कि जब हम लोग आए तो यहां के संचालक डॉ. संजय यादव मिले, किन्तु निरीक्षण के दौरान गायब हो गए। यहां मरीजों की सर्जरी की गई है, किंतु कोई विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं मिला ना ही कोई महिला चिकित्सक ही मिली। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित अस्पताल, जांच केंद्र के विरुद्ध अनवरत कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरवां के प्रभारी चिकित्सक डॉ अमित गुप्ता,एस. एन. शुक्ला भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: पीएचसी जमुनिया का निरीक्षण करने आए सीएमओ, बोले- जूता निकालकर यहीं मारूंगा