मुरादाबाद: सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, सरकार के आदेश का व्यापारी करें सहयोग

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के सरकार के आदेश को लागू कराने में व्यापारी अवरोध उत्पन्न करने की बजाय सहयोग करें। हर घर तिरंगा अभियान की सफलता में भी व्यापारी सक्रिय भागीदारी करें। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने अपने कार्यालय में व्यापारी नेता संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नीरज मित्तल …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के सरकार के आदेश को लागू कराने में व्यापारी अवरोध उत्पन्न करने की बजाय सहयोग करें। हर घर तिरंगा अभियान की सफलता में भी व्यापारी सक्रिय भागीदारी करें।
सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने अपने कार्यालय में व्यापारी नेता संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नीरज मित्तल से कहा कि इसके लिए जागरूकता जरूरी है। सरकार के नियमों को हर हाल में सभी को मानना होगा, नगर निगम प्रशासन नियम को हर हाल में लागू कराएगा। सहायक नगर आयुक्त को व्यापारी नेता ने सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन इसको लेकर फैले भ्रम और असमंजस को दूर करने की जरूरत है।
सहायक नगर आयुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि हर दुकानदार अपने पैसे से झंडा लगाएंगे। व्यापारियों ने एक हजार झंडा बनवाकर देने के लिए कहा है यदि वे ऐसा करते हैं तो इसका स्वागत है। संगठनों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नीरज मित्तल ने नियमों के पालन में दोनों तरफ से सहयोगी रवैया अपनाने की जरूरत बताई। वहीं वहां पहुंचे अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने व्यापारी नेता से अतिक्रमण हटाने के अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के अभियान में विरोध न करने और मिलजुलकर कर सरकार की मंशा को सफल बनाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें:- CM Yogi ने किया हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन