गोरखपुर : संकुल शिक्षकों ने साझा किये अनुभव, निपुण लक्ष्य को बताया सबसे एहम

गोरखपुर : संकुल शिक्षकों ने साझा किये अनुभव, निपुण लक्ष्य को बताया सबसे एहम

गोरखपुर, अमृत विचार । बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरईपार क्षेत्र पाली, न्याय पंचायत तिलौरा में संकुल शिक्षक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, राकेट लर्निंग प्रोग्राम, क्विज में प्रतियोगिता कराने हेतु आदि पर चर्चा की गई जिसमें निपुण लक्ष्य पर विशेष जोर दिया गया । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय डुगडुइया …

गोरखपुर, अमृत विचार । बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरईपार क्षेत्र पाली, न्याय पंचायत तिलौरा में संकुल शिक्षक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, राकेट लर्निंग प्रोग्राम, क्विज में प्रतियोगिता कराने हेतु आदि पर चर्चा की गई जिसमें निपुण लक्ष्य पर विशेष जोर दिया गया ।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय डुगडुइया के संकुल शिक्षक रोशन कुमार मल्ल ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए विस्तार से इस पर बातें की और निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी दी । कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया की संकुल शिक्षक पूजा सिंह ने टीएलएम के माध्यम से अपनी बात कही तो संकुल शिक्षक बरईपार शिवाकांत त्रिपाठी ने अपने शिक्षण अनुभव को साझा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय बरईपार इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मीरा नायक ने किया तो इसका सफल संचालन प्राथमिक विद्यालय बाहिलपार के शिक्षा मित्र अविनाश कुमार ने किया ।

यह भी पढ़ें –बरेली: बहेड़ी के किसानों का 200 करोड़ बकाया, भुगतान कराने की मांग