हरदोई : साइकिल सवार दादा-पोते की नहर में डूबने से मौत

हरदोई, अमृत विचार। साइकिल से जा रहे दादा-पोता अचानक गिरधरपुर नहर पुल के नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हे किसी तरह नहर से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पहुंचते ही दोनों की सांसें थम गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही जो जिस हालत में था, दौड़ पड़ा। पुलिस हादसे …
हरदोई, अमृत विचार। साइकिल से जा रहे दादा-पोता अचानक गिरधरपुर नहर पुल के नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हे किसी तरह नहर से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पहुंचते ही दोनों की सांसें थम गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही जो जिस हालत में था, दौड़ पड़ा। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।
बताया जाता है कि बेनीगंज कोतवाली के बसेन निवासी 58 वर्षीय आशाराम पुत्र राम आसरे बुधवार को अपने 8 वर्षीय पोते सनी पुत्र प्रमोद को साइकिल से ले कर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में गिरधरपुर नहर पुल पार करते ही साइकिल अचानक बहक गई। नतीजतन दोनों दादा-पोते नहर में जा गिरे। इसका पता होते ही वहां आस-पास के गांवों के लोग दौड़ पड़े।उन्ही लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटाते हुए दोनों को बेहोशी की हालत में नहर से बाहर निकल कर उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए कोथावां सीएचसी भेजा। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही आशाराम और उसके पोते सनी की सांसें थम चुकी थी। उधर आने का इंतजार कर रहे आशाराम के घर वालों को जब इस दर्दनाक हादसे के बारे में पता चला,सभी बदहवास हालत में दौड़ पड़े। वहां पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानान्तरण रोकने को लेकर बड़े आन्दोलन की तैयारी,आज दिखी झलक