सुल्तानपुर : साथियों ने ही की थी छात्र की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सुल्तानपुर : साथियों ने ही की थी छात्र की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सुल्तानपुर, अमृत विचार। जिले के कोतवाली कादीपुर के शिक्षक कालोनी के पास गौरव सिंह की हत्या अपमानित करने व गोली मारने की धमकी देने की वजह से की गई थी। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक भी बरामद की गई है। एसपी सोमेन …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। जिले के कोतवाली कादीपुर के शिक्षक कालोनी के पास गौरव सिंह की हत्या अपमानित करने व गोली मारने की धमकी देने की वजह से की गई थी। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक भी बरामद की गई है। एसपी सोमेन बर्मा ने बुधवार को कार्यालय में इसका खुलासा किया।

कादीपुर कोतवाली के बनके गांव निवासी गौरव सिंह 10 जुलाई की रात पैदल घर जा रहे थे। पटेल चौराहे के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार हमलावरों ने पीछा कर गोली मार दी। उन्हें स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया। गंभीर हालत में लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात टीम को सूचना मिली कि गौरव की हत्या में शामिल लोग कस्बा स्थित साईं बाबा मंदिर मोड़ के पास आने वाले हैं। इस पर घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान बस्ती जिले के छावनी निवासी आदित्य सिंह, बनकेगांव के अभिनव सिंह, कालू पाठक का पुरवा कुड़वार निवासी सौरभ पाठक व कटसारी के यशवंत सिंह के रूप में हुई। इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा-कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई।

पूछताछ में सौरभ ने बताया कि नौ जुलाई को वह दोस्त अभिनव के साथ पटेल चौक चौराहे पर मौजूद था। वहां पुरानी बात को लेकर गौरव से विवाद हो गया। उसने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। साथ ही दोबारा दिखने पर गोली मार देने की भी धमकी दी। इसी बात से नाराज होकर उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। अगले दिन पता चला कि गौरव सरकारी ट्यूबवेल के पास आया हुआ है। वहां से जब वह निकला तो पीछाकर गोली मार दी गई।

यह भी पढ़ें –बरेली: कुछ मिनटों की बारिश से सड़कें जलभराव से हुईं लबालब, कई मार्गों पर दो पहिया वाहन चलाना बना चुनौती