संभल : 12 लाख की रकम और चार बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार

संभल : 12 लाख की रकम और चार बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच गुर्गों को एसओजी और चंदौसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं। उनके पास से 12 लाख रुपये समेत 5 आईफोन, 4 बाइकें, दो चाकू बरामद किये हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग ने चंदौसी में दो चोरी की घटनाएं व …

संभल, अमृत विचार। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच गुर्गों को एसओजी और चंदौसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं। उनके पास से 12 लाख रुपये समेत 5 आईफोन, 4 बाइकें, दो चाकू बरामद किये हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग ने चंदौसी में दो चोरी की घटनाएं व हयातनगर में एक वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा हरियाणा में भी वह वारदातों को अंजाम देते हैं।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि गिरोह के बाकी सदस्य हरियाणा में चोरी करने के लिए अलग-अलग स्थानों में बंद पड़े मकानों की रेकी कर रहे हैं। उनकी तलाश के लिए एक अंतरराज्यीय टीम बनाई गई है। जल्दी ही गिरोह के अन्य साथी पकड़ कर जेल भेजे जाएंगे। एसपी के अनुसार पकड़े गैंग के पांच सदस्यों में तीन बालपचारी है। जिनके साथ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

बुधवार को बहजोई में एसपी संभल चक्रेश मिश्र ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में हो रही चोरी की वारदातों पर विराम लगाने के लिए एसओजी व सर्विलांस की टीम लगाई गई थी। तभी मई में चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में कान्हा बिहार और एक अन्य स्थान पर हुई चोरी के संबंध पुलिस टीम को एक गिरोह का पता चला। इस गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार की रात को सर्विलांस प्रभारी सुभाष मावी, एसओजी प्रभारी मनोज कुमार और चंदौसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता चंदौसी-मुरादाबाद हाईवे से पहले फ्लाईओवर के पास एक खाली पड़े प्लाट में चार चोरी की बाइकों के साथ पांच लोगों के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

पुलिस टीम ने पांच लोगों को घेर लिया और चंदौसी कोतवाली ले आई। पकड़े गए चोरी के आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 लाख 93 हजार की नकदी, चार नई बाइकें, पांच आई फोन बरामद किये। पकड़े गए आरोपियों में तीन बाल अपचारी और दो गुड्डू पुत्र चंद्रपाल निवासी राजा का मझोला थाना बहजोई, सूरज पुत्र जवाहिर निवासी रेसो थाना बालामऊ कछौना जनपद हरदोई जबकि एक बाल अपचारी भी हरदोई जिले का है। अन्य दो बहजोई के हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा के पंचकूला जिले के सेक्टर-12 से एक बंद पड़े मकान से 60 लाख की रकम के साथ चार बाइक, पांच आई फोन और कुछ जेवरात भी चुराए थे।

जिसका सेक्टर पांच में चोरी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दो चोरी की घटनाएं चंदौसी और एक हयात नगर में अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग जगह के हैं। वह हरियाणा पंचकूला से पहले बिलटाना तहसील में घर-घर जाकर कबाड़ खरीदते हैं।

उसी दौरान बंद पड़े मकानों की रेकी कर उनको अपना निशाना बना देते हैं। पकड़े गए पांच आरोपियों में से तीन बाल अपचारी हैं। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। गुड्डू और सूरज को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया, जबकि इसी गिरोह के अन्य सदस्य हरियाणा में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने के बाद पुलिस टीम पर पथराव, चार गिरफ्तार