काशीपुर: महिला पर हुए जानलेवा हमले का किया खुलासा

काशीपुर: महिला पर हुए जानलेवा हमले का किया खुलासा

काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात युवक द्वारा घर की दीवार फांदकर घर में सो रही महिला के सिर पर डंडा मारकर जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल युवक व घायल महिला की बहू को गिरफ्तार कर लिया है। कुंडा थाना क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी शरीफन जहां …

काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात युवक द्वारा घर की दीवार फांदकर घर में सो रही महिला के सिर पर डंडा मारकर जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल युवक व घायल महिला की बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

कुंडा थाना क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी शरीफन जहां ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि बीती 15 जुलाई को वह अपने घर में सो रही थी। इस दौरान घर की दीवार फांद कर एक युवक घर में घुस गया और उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए।

जिस पर युवक वहां से भाग गया। आस-पड़ोस के लोगों ने गंभीर रूप से घायल शरीफन जहां को मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान ठाकुरद्वारा के ख्वाजापुर निवासी आदिल हसन उर्फ बबलू का नाम प्रकाश में आया।

जिसके बाद उन्होंने आदिल और उसकी प्रेमिका को मुरादाबाद रोड स्थित पुलिया के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आदिल ने बताया कि उसका व शरीफन जहां की बहू का शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी उसकी सास व शाइन के पति जुल्फिकार को भी थी। जिसके चलते उसकी सास आए दिन शाइन को ताने मारती रहती थी।

उन दोनों ने शाइन की सास शरीफन जहां को सबक सिखाने की योजना बनाई। आदिल हसन ने हमले की घटना को अंजाम दिया। लेकिन शरीफन जहां इस हमले में बच गई। पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि इसके बाद वह दोनों शाइन के पति को भी ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। पुलिस अब दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।