हरदोई : पैकिंग डेट में गड़बड़ी पर 30 लाख रुपये कीमत का मिनरल वाटर सीज

हरदोई, अमृत विचार। मिनरल वाटर की बोतलों पर पैकिंग डेट में हेराफेरी पाए जाने पर तकरीबन 257992 बोतल बंद पानी सीज कर दिया गया है। सीज की गयी इन पानी की बोतलों की कीमत लगभग 30 लाख रूपए बताई जा रही है। यह पूरी कार्रवाई संडीला औद्योगिक क्षेत्र में वरुण बेवरेजेस के यहाँ की गयी। …
हरदोई, अमृत विचार। मिनरल वाटर की बोतलों पर पैकिंग डेट में हेराफेरी पाए जाने पर तकरीबन 257992 बोतल बंद पानी सीज कर दिया गया है। सीज की गयी इन पानी की बोतलों की कीमत लगभग 30 लाख रूपए बताई जा रही है। यह पूरी कार्रवाई संडीला औद्योगिक क्षेत्र में वरुण बेवरेजेस के यहाँ की गयी।
संडीला स्थित वरुण बेवरेजेस कोल्ड ड्रिंक व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर निर्माण इकाई का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर एक्वाफिना ब्रांड में लेवलिंग पैकेजिंग की अनियमितता पाए जाने पर एक्वा फिना ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रहित किया गया।
निरीक्षण दल ने वरुण बेवरेजेस जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक उक्त पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की बिक्री बाजार में न करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि निर्माता कंपनी द्वारा बेस्ट बिफोर समय सीमा व यूज्ड बाय समय सीमा एक ही बोतल पर अलग-अलग दर्शाई जा रही थी
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह,अनुराधा कुशवाहा,खुशी राम, राम किशोर व घनश्याम वर्मा तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : बीमा व लोन के नाम पर ठगी का काला कारोबार खड़ा करने के दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार