हरदोई: सावन महीने का पहला सोमवार, बम बम भोले के जयकारों से गूंजेंगे शिवालय

हरदोई। सावन महीने के पहले सोमवार को शिव भक्तों की धूम नजर आएगी। इसको लेकर घरों से लेकर शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह से शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का दौर चलेगा जो पूरे दिन जारी रहेगा। सावन का महीना जहां हरियाली का प्रतीक माना जाता है तो वहीं भगवान भोलेनाथ …
हरदोई। सावन महीने के पहले सोमवार को शिव भक्तों की धूम नजर आएगी। इसको लेकर घरों से लेकर शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह से शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का दौर चलेगा जो पूरे दिन जारी रहेगा। सावन का महीना जहां हरियाली का प्रतीक माना जाता है तो वहीं भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना का अद्भुत नजारा इस महीने देखने को मिलता है।
खासकर इस महीने के सोमवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है। इसी कड़ी में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में साधक उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और शिवालयों में जाकर आराधना करेंगे और बम बम भोले के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करगे। इसको लेकर शहर के शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शहर से 16 किलोमीटर दूर स्थित श्री शिव संकट हरण मंदिर सकाहा में बमल्लावा स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ेगा। वहीं शहर के जय शिव भोले मंदिर बाबा नागेश्वर धाम मंदिर बाबा तुरंत नाथ मंदिर बाबा विश्वनाथ मंदिर श्री राम जानकी मंदिर श्री नागेश्वर धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगेगा।
इसको लेकर शिवालयों के बाहर बड़ी संख्या में बेलपत्र धतूरा पुष्प मांग पत्र आज के स्टाल सजाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।इन वस्तुओं से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके का जलाभिषेक पर रुद्राभिषेक किया जाएगा।
पढ़ें-बरेली: सावन महीने के शुरू होने से पहले परशुराम सेना ने साफ सफाई को लेकर की कई मांगे