बरेली: छात्रा की हत्या कर आरोपी के परिजनों ने दफना दिया शव

बरेली: छात्रा की हत्या कर आरोपी के परिजनों ने दफना दिया शव

बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला पहुंचा। तहसील सभागार में अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय और एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र से एजाजनगर गौटिया क्षेत्र की महिला ने इंटर पास बेटी की हत्या कर शव को आरोपी के परिजनों द्वारा दफनाने …

बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला पहुंचा। तहसील सभागार में अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय और एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र से एजाजनगर गौटिया क्षेत्र की महिला ने इंटर पास बेटी की हत्या कर शव को आरोपी के परिजनों द्वारा दफनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

पीड़िता ने बेटी के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने और आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठाई। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी हत्या जैसे प्रकरण में कार्रवाई न होने की बात सुनकर अधिकारी चौंक गए। अपर आयुक्त न्यायिक ने प्रकरण में एसपी सिटी को जांच कर सात दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

घटना 14 जून शाम की है। पीड़ित मां ने बताया कि वह विधवा होने के साथ निर्धन भी हैं। उनकी दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। एक पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करता है। उनकी 19 वर्षीया पुत्री इंटर पास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रही थी। पड़ोस में रहने वाले युवक ने बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ दिन बाद पुत्री ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ गलत काम किया और अपने दोस्तों से गंदी वीडियो बनवाई थी। उस वीडियो के सहारे आरोपी उनकी बेटी को ब्लैकमेल करता था।

निकाह का वादा कर वह मुकर गया। उसने आरोपी युवक के परिजनों से निकाह करने को कहा मगर उन्हें अपमानित कर भगा दिया। 14 जून को आरोपी ने साथियों के साथ बेटी को जान से मारने की धमकी। शाम 4 बजे बेटी घर में अकेली थी। तभी षड़यंत्र के तहत आरोपी पहुंचे और बेटी का गला दबा दिया। उस वक्त वह बाजार से घर लौटीं तो आरोपी उनके घर से भाग रहे थे। किसी तरह पड़ोसी रिश्तेदारों की मदद से वह बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचीं, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बेटी की मौत होने से वह बेहोश हो गईं। आरोप है कि इस दौरान आरोपी के परिजन उसकी बेटी के शव को ले गए और दफना दिया। घटना के संबंध में उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 23 जून को पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से शिकायत की लेकिन किसी स्तर पर न्याय नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगते ही जनता की और कटेगी जेब