बाराबंकी : छात्रा की पढ़ाई जारी रखने को संस्था ने दी साइकिल

बाराबंकी : छात्रा की पढ़ाई जारी रखने को संस्था ने दी साइकिल

बाराबंकी, अमृत विचार। दयानंद नगर स्थित डीएवी कालेज की मेधावी छात्रा इन्दु कुमारी के पिता अब इस दुनिया में नहीं है । बिटिया पढ़ाई में होनहार है। वह बड़ेल के सुकलाई गांव से शहर स्थित डीएवी कालेज पढ़ने को पैदल आती थी और उसे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था । पढ़ाई के प्रति …

बाराबंकी, अमृत विचार। दयानंद नगर स्थित डीएवी कालेज की मेधावी छात्रा इन्दु कुमारी के पिता अब इस दुनिया में नहीं है । बिटिया पढ़ाई में होनहार है। वह बड़ेल के सुकलाई गांव से शहर स्थित डीएवी कालेज पढ़ने को पैदल आती थी और उसे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था ।

पढ़ाई के प्रति उसके इस भाव देख प्राचार्य ने समाजसेवी संस्था शान्तिपुरम सेवा से बात की । समिति ने छात्रा के पढ़ाई के प्रति इस तरह के मनोयोग को देखकर शनिवार को विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रा को साइकिल भेट की। साइकिल पाकर छात्रा के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी । समिति के संयोजक डा. वीरेंद्र श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, डा. आशीष पाठक, दिनेश सिंह ,डा. राम सुरेश, अनिल श्रीवास्तव ने छात्रा की पढ़ाई के प्रति निष्ठा देखकर आश्वासन दिया कि पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या आने पर उसकी मदद की जायेगी ।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : अरुण कुमार बने लखनऊ के नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी