बहराइच: घसियारीपुरा मोहल्ले में बिना बारिश भरा पानी, नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ का नहीं जा रहा ध्यान

बहराइच: घसियारीपुरा मोहल्ले में बिना बारिश भरा पानी, नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ का नहीं जा रहा ध्यान

बहराइच। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के शिथिल रवैए के चलते जल निकासी की सुविधा नहीं हो सकी है। जिससे बिना बारिश के ही पानी भरा हुआ है। जबकि बारिश होने पर ट्यूबवेल से पानी निकाला जाता है। मोहल्ले के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। नगर पालिका के …

बहराइच। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के शिथिल रवैए के चलते जल निकासी की सुविधा नहीं हो सकी है। जिससे बिना बारिश के ही पानी भरा हुआ है। जबकि बारिश होने पर ट्यूबवेल से पानी निकाला जाता है। मोहल्ले के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं।

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा द्वारा नगर के मोहल्लों की सफाई व्यवस्था न कराकर कर्मचारियों को हुजूरपुर में भेजा जा रहा है। जबकि शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा, चांदमारी में जलभराव है। यहां पर सफाई व्यवस्था और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जबकि मोहल्ले के लोग सदर विधायक, डीएम, एसडीएम और सांसद से भी अपनी व्यथा बता चुके हैं।

लेकिन समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। जिससे मोहल्ले में बिना बारिश के ही पानी सड़कों पर भरा हुआ है। अभी तीन दिन पूर्व सदर विधायक ने घसियारीपुरा और एमएलसी ने चांदमारी मोहल्ले का निरीक्षण कर जल निकासी के निर्देश दिए थे।

लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी की शिथिल कार्य प्रणाली से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष के बजाए अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत अन्य का बोलबाला है। जिससे नगर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं।

चल रहा है प्रयास

शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा और चांदमारी में जलभराव की दिक्कत है। इसका उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया है। प्रयास चल रहा है, जल्द ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। -बाल मुकुंद मिश्रा ईओ नगर पालिका

पढ़ें-सीतापुर: सरकारी कार्यालयों में पानी ही पानी, पहली बारिश में खुली नगर पालिका की पोल

ताजा समाचार

योगी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बदली यूपी की छवि, आयुष शिक्षा को भी मिला बढ़ावा
बरेली: होली के बाद ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनें चल रही खाली 
दिल्ली: द्वारका मोड़ इलाके में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां व दो फैक्ट्रियां और कई दुकानें जलकर खाक
Nagpur violence: हिंसा के बाद नागपुर के कई थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल
ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री को भेजे गंदे मैसेज; आरक्षण चार्ट से निकाला नंबर, यात्री बोली- पास आकर बैठा...
अमेठी के निहालगढ़ में रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, रेल परिचालन बाधित