संभल : एक तरफा प्यार में अस्पताल की छत से धक्का देकर ली थी नर्स की जान, दो गिरफ्तार

जीशान शादी करने के लिए निकिता पर दबाव बना रहा था, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया था

संभल : एक तरफा प्यार में अस्पताल की छत से धक्का देकर ली थी नर्स की जान, दो गिरफ्तार

संभल/असमोली, अमृत विचारः असमोली थाना क्षेत्र में पाल हॉस्पिटल में मंगलवार की रात दूसरे समुदाय के कर्मचारी ने एक तरफा प्यार में साथी के साथ मिलकर छत से धक्का देकर नर्स की जान ली थी। पुलिस ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्यारोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने असमोली में धरना प्रदर्शन किया।

थाना क्षेत्र के गांव शकरपुर सोत निवासी नर्स निकिता की मौत का सोमवार को सीओ कुलदीप सिंह ने खुलासा किया। कहा कि निकिता असमोली में स्थित पाल हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। अस्पताल में ही काम करने वाला थाना क्षेत्र के गांव परियावली निवासी जीशान निकिता से एक तरफा प्यार करने लगा था। जीशान शादी करने के लिए निकिता के ऊपर दबाव बना रहा था, लेकिन निकिता ने जीशान से शादी करने के लिए मना कर दिया था। इस बात से नाराज जीशान ने अस्पताल में साथ में काम करने वाले थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रियाज के साथ मिलकर निकिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार की रात को जीशान, रियाज, निकिता व अन्य स्टाफ के लोग ग्राउंड फ्लोर पर बैठकर बातें कर रहे थे। अचानक रियाज ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। वहीं निकिता अस्पताल की दूसरी मंजिल पर चली गई। जीशान व रियाज निकिता की तलाश करते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे और रैलिंग के पास खड़ी निकिता को जीशान व रियाज ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। अस्पताल संचालक डॉ. सुभाषपाल को जीशान व रियाज ने सारी बात बताई। डॉ. सुभाष निकिता को लेकर आईसीयू में पहुंचे। वहीं जीशान व रियाज ने जमीन से निकिता का खून साफ कर दिया। गुरुवार को निकिता की उपचार के दौरान पाकवाडा स्थित निजी अस्पताल में मौत होने व रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने पर रियाज व जीशान अस्पताल से भाग गए। अब इनकी गिरफ़्तारी कर ली गई है।

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री गौरव प्रताप, जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, बजरंद दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रतुल कुमार, जिला संयोजक नितिन शर्मा व निकिता के परिजन थाने परिसर में पहुंचे और निकिता हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सूचना मिलने पर सीओ कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व परिजनों को शांत कराया। कहा कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें जीशान, रियाज को गिरफ्तार कर सोमवार को चालान कर दिया है। पाल हॉस्पिटल संचालक सुभाष पाल को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ताजा समाचार