पीलीभीत: बोला परिवार-बेटे की हत्या के बाद कर दिए टुकड़े-टुकड़े,...भाजपा जिलाध्यक्ष से परिवार ने बयां किया दर्द

पीलीभीत: बोला परिवार-बेटे की हत्या के बाद कर दिए टुकड़े-टुकड़े,...भाजपा जिलाध्यक्ष से परिवार ने बयां किया दर्द

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में की गई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। परिजन अभी  अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार से गांव पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान परिवार का दर्द छलका और निर्मम हत्याकांड को बयां कर दिया। जिसे सुनकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

बता दें कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा के निवासी राम बहादुर के 16 वर्षीय पुत्र पूरनलाल की पुरानी रंजिश में निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े करने के बाद बोरी में भरकर नदी में फेंक दिए थे। दस मार्च को लापता होने के बाद पूरनलाल का क्षतविक्षत शव 14 मार्च को ग्राम रोहतनिया जाने वाले रास्ते पर पुलिया के नीचे नदी में प्लास्टिक के कट्टे में मिला था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपी गांव के ही बॉबी पुत्र रामकिशोर, उसका भाई शुभम उर्फ शिवम और अमरिया क्षेत्र के गांव कैमोर निवासी प्रमोद पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  परिजन अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बिथरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।  घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।  ये भी कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और हरसंभव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: गैंडा परियोजना का तय होगा भविष्य, आएगी सिक्योरिटी आडिट टीम

ताजा समाचार