ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री को भेजे गंदे मैसेज; आरक्षण चार्ट से निकाला नंबर, यात्री बोली- पास आकर बैठा...

वाराणसी-ग्वालियर-बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में घटना

ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री को भेजे गंदे मैसेज; आरक्षण चार्ट से निकाला नंबर, यात्री बोली- पास आकर बैठा...

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे के एक टीटीई ने आरक्षण चार्ट से एक महिला यात्री का मोबाइल नंबर निकाल लिया और ट्रेन में युवती को अभद्र मैसेज किए। युवती ने रेलवे अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। रेलवे अधिकारियों ने टीटीई को ट्रेन की ड्यूटी से हटा दिया है और उच्चस्तरीय जांच हो रही है। 

घटनाक्रम के मुताबिक 11 मार्च को बांदा से एक युवती झांसी के लिए वाराणसी-ग्वालियर-बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सवार हुई। ट्रेन के रवाना होते ही टीटीई युवती के पास पहुंचे और उसका टिकट चेक किया। युवती ने रेल अफसरों से शिकायत की है कि ट्रेन जब कुलपहाड़ के पास थी, तभी टीटीई उसके पास फिर आया। टीटीई की नजर बहुत खराब थी तो युवती दूसरी ओर मुंह करके बैठ गई।

युवती ने बताया कि थोड़ी देर बाद टीटीई फिर आ गया और युवती से गंदे इशारे करने लगा। इसके बाद उसके मोबाइल पर अभद्र मैसेज आने लगे। उसने वह नंबर ट्रू कालर पर डालकर चेक किया तो ट्रेन के टीटीई का निकला। बाद में उसने झांसी पहुंचकर रेलवे अफसरों से शिकायत की।

मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा का कहना है कि युवती ने शिकायत की है। मामले की जांच हो रही है। टीटीई को ट्रेन ड्यूटी से हटा दिया गया है। चार्जशीट दी जा रही है।