Nagpur Violence: नागपुर में दो गुटों की हिंसा के बाद 17 लोग हिरासत में लिए गए, कई गाड़ियों को फूंका...इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नागपुर। औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाये जाने की अफवाह के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को तनाव उत्पन्न हो गया और पुलिस पर पथराव किया गया। कई वाहनों में आग भी लगा दी गई। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

हालात को काबू करने के लिए पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए हैं। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।

नागपुर में हिंसा के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात शांति की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब शाम को मध्य नागपुर के कई इलाकों में इस अफवाह के बाद हिंसा फैल गई कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कुरान को जला दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अद्यतन जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

ये भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की शांति की अपील, कहा, अफवाहों पर विश्वास न करें 

संबंधित समाचार