Kanpur: हाईटेंशन लाइन में फंसा लहंगा, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप, रोकनी पड़ी वंदेभारत ट्रेन

Kanpur: हाईटेंशन लाइन में फंसा लहंगा, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप, रोकनी पड़ी वंदेभारत ट्रेन

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने पर शांति नगर क्रासिंग (गेट नंबर 82) के पास डाउन रेलमार्ग पर ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) लाइन में एक लहंगा हवा में उड़कर फंस गया। ओएचई में लहंगा फंसा देख वंदेभारत एक्सप्रेस के चालक ने ट्रेन को रोक दिया। बाद में कर्मचारियों ने ओएचई में फंसा लहंगा उतारा। तब जाकर ट्रेन रवाना हुई।

सोमवार को नई दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जा रही हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 10.10 बजे कानपुर आई। थोड़ी देर बाद ट्रेन रवाना हुई। ये ट्रेन अभी शांति नगर रेलवे क्रासिंग के पास ही पहुंची कि चालक की नजर ओएचई पर लहरा रहे लहंगे पर पड़ी जो हवा से उड़कर हाईटेंशन लाइन में फंस गया था।

वंदेभारत एक्सप्रेस के चालक ने घटना की जानकारी वाकी-टाकी से कंट्रोल रूम को दी जिससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक समेत कई रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ओएचई में फंसे लहंगे को निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना के चलते लगभग 15 मिनट तक वंदेभारत एक्सप्रेस रुकी रही।

ताजा समाचार