बरेली: मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, कांवड़‍ियों के लिए दान की जमीन, देखें Video

बरेली: मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, कांवड़‍ियों के लिए दान की जमीन, देखें Video

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में मुस्लिम समुदाय सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। दरअसल, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौधरी गांव में साल 2019 से रास्ते को लेकर विवाद था। जिसके बाद अब एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय के प्रयास के बादमुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों के लिए जमीन दान की …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में मुस्लिम समुदाय सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। दरअसल, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौधरी गांव में साल 2019 से रास्ते को लेकर विवाद था। जिसके बाद अब एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय के प्रयास के बादमुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों के लिए जमीन दान की है।

एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय व एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने दोनों पक्षों से बात की। अधिकारियों ने समाधान के ग्रामीणों को ही आगे कर दिया। कहा, आपका गांव है, आपको यहां रहना है। प्रयास करिए कि आप लोग खुद ही ऐसा समाधान तलाश लें सभी के लिए लाभकारी हो जाए। करीब तीन घंटे खुशनुमा माहौल में बातचीत होती रही। इस बीच मुस्लिम समुदाय ने कहा कि रास्ते की ओर हमारे खेत आते हैं। बताइए, पक्की सड़क के लिए कितनी जमीन देनी होगी। अधिकारी तैयारी से आए थे, इसलिए तुरंत बता दिया, छह फीट चौड़ा व 62 मीटर लंबा रास्ता बनाना होगा।मुस्लिम समुदाय के पक्ष ने कहा कि खेत से इतना रास्ता ले लीजिए। इससे कांवड़‍िए गुजरें और और अन्य ग्रामीण भी, हमें आपत्ति नहीं है। भूमि के बदले रुपये देने की बात आई तो बोले, धर्म के काम बहाने इतने लोग जुटे हैं इसलिए सौदा नहीं कर सकते, यह जमीन दान में देंगे।

बता दें कि सावन का पवित्र महिना आज से शुरू हो चुका है। ऐसे में शनिवार और रविवार से कांवड़िए जल लेने को शहर से बदायूं के कछला, रामगंगा और हरिद्वार भी जाएंगे। यह शहर के मंदिरों पर सोमवार को जल चढ़ाएंगे। एसपी ट्रैफिक ने भी गाड़ियों की आवाजाही और डीजे वालों को शासन-प्रशासन की तरफ से प्राप्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

ये भी पढ़ें : Sawan 2022: सावन में ये 5 सामग्री शिवलिंग पर न चढ़ाएं, नहीं तो शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित